*प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 14/07/2024*

 

*अवैध नशे के विरुद्ध लगातार जारी है सीधी पुलिस की कार्यवाही, कार्यवाही करते हुऐ चौकी पोंडी पुलिस द्वारा 1.5 लाख रूपये कीमती 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर एक आरोपी को किये गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुसमी उनि भूपेश बैंस के नेतृत्व में चौकी प्रभारी पोंडी सहायक उप निरीक्षक जयनारायण श्रीवास्तव व टीम द्वारा दिनांक 13/7/2024 को वारंटी तलाश के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम पोंडी मंडोलिया जंगल पहुंच कर रेड कार्यवाही की गई तो एक व्यक्ति काली सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल में मिला जो अपने पास एक बैग रखा था जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम संजय जायसवाल पिता हरिप्रसाद जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी पड़खुरी थाना जमोड़ी का होना बताया तथा बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा मिला जिसे तौल करने पर उसका वजन 10 किलोग्राम कीमती 1 लाख रुपए का पाया गया जिसके संबंध में आरोपी से वैद्य कागजात की माग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से उपरोक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा से जेल वारंट बनने पर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया।

 

उपरोक्त समस्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक जय नारायण श्रीवास्तव चौकी प्रभारी पौड़ी, प्रधान आरक्षक अविनेश चौधरी, वीरेंद्र रावत, आरक्षक नितेश सिंह, नायक जगदीश शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा l

keyboard_arrow_up
Skip to content