फरियादी असलम शाह ने थाना अमिलिया में रिपोर्ट किया कि उसने पशुधन लाइव स्टॉक एंड मार्केटिंग कंपनी में कई किस्तों में लगभग 12 लाख रुपए जमा किए थे जिसमे कंपनी द्वारा 6 साल बाद दोगुना रकम वापस की बात की गई थी किंतु कंपनी यहां से चली गई और उसके दूसरे ब्रांच जो लालगंज मिर्जापुर में है वहां संपर्क करने पर मेरे जमा के पैसे वापस नहीं हुए। तथा इसी प्रकार उक्त कंपनी कई लोगो के पैसे हड़प कर वापस नहीं कर रही है।
शिकायत प्राप्त होते ही थाना प्रभारी अमिलिया दीपक बघेल द्वारा मामला पंजीबद्ध कर जांच की गई तो पता चला कि वर्ष 2013 में अमिलिया निवासी इंद्र बहादुर सिंह के घर में कुछ लोगों ने पशुधन लाइव स्टॉक एंड मैनेजमेंट नाम की कंपनी खोली थी जिसमें उस कंपनी की दूसरी ब्रांच जो लालगंज मिर्जापुर में थी से शत्रुघ्न प्रसाद दुबे निवासी तेलियानी पोस्ट विरौरा जिला मिर्जापुर, डॉक्टर असिंदर सिंह निवासी बिहसडा थाना जिगना जिला मिर्जापुर, रामदेव बिंद निवासी सिकरा जिला मिर्ज़ापुर, तथा कुछ अन्य लोग कंपनी के कर्मचारी बनकर आए थे जो घूम घूम कर यह प्रचार कर रहे थे कि कंपनी में यदि आप पैसा लगाते हैं तो 6 साल बाद आपको कंपनी दोगुनी रकम करके वापस देगी। जिस पर अमिलिया क्षेत्र के भोले भाले व्यक्तियों ने विश्वास करके कंपनी में लगभग 02 करोड़ रुपए जमा किया । तथा कुछ दिनों बाद कंपनी बंद होकर कंपनी के समस्त कर्मचारी लालगंज वाले ब्रांच में चले गए एवं हितग्राहियों को बताया गया कि ज्यादा ग्राहक ना होने के कारण वहां की शाखा बंद करनी पड़ी । आप लोग यहीं आकर के अपने पैसे जमा कर सकते है। वर्ष 2017 में उक्त कंपनी ने अपना नाम बदलकर पशुपति म्युचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड रख लिया एवं इसी प्रकार भोले भाले लोगों से पैसे ऐंठती रही।
अमिलिया पुलिस द्वारा आरोपी
1. शिव जी गुप्ता पिता राजकुमार गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी रोहिणी नगर सेक्टर 15 नई दिल्ली को दिल्ली से तथा
2. शत्रुघ्न प्रसाद दुबे पिता स्वर्गीय कृष्ण दुबे उम्र 48 वर्ष निवासी आवास विकास कॉलोनी मिर्जापुर
3. प्रदीप कुमार पाठक पिता सत्याग्रह पाठक निवासी तेलियानी थाना विंध्याचल मिर्जापुर
को गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार तथा बताया कि आमजन से लूटे हुए पैसे से हमने गुड़गांव, सोनीपत, मिर्ज़ापुर तथा दिल्ली में संपत्तियां खरीदी हैं । एवं आम जनता द्वारा लूटी गई राशि वापस करने को राजी हुए तथा आज दिनांक को उक्त व्यक्तियों को राशि वापसी कराई गई।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप चिटफंड कंपनियों से उक्त राशि हितग्राहियों को वापस करने में सफलता प्राप्त हुई। हितग्राहियों द्वारा उक्त राशि प्राप्त होने पर सीधी पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा कर पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया।