*प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 23.07.2024*

*जिला सीधी माह जुलाई 2024 में सीएम हेल्प लाइन 181 की शिकायतों के निराकरण में लगातार प्रदेश में उच्चतम पायदान पर*

 

*पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा व उनकी टीम के द्वारा प्रत्येक शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत मुलाकात कर शिकायतों का कराया जा रहा निराकरण।*

 द्वितीय स्थान अर्जित करने पर पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा ने जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), समस्त थाना प्रभारी एवं सीएम हेल्पलाईन शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी की प्रशंसा। 

 

माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही बहुआयामी योजना सीएम हेल्प लाइन 181 के तहत समस्त शासकीय विभागों में आमजन को समय पर सहायता न मिलने की स्थिति में आमजन सीधे सीएम हेल्प लाइन नंबर 181 पर शिकायत कर अपनी समस्या बता सकता है । उक्त शिकायतकर्ता के द्वारा की गई शिकायत को संबंधित विभाग को ट्रांसफर कर उसे जल्द से जल्द निकाल हेतु वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा सुपरविजन किया जाता है। इसी प्रकार पुलिस से संबंधित शिकायतों का पूरा लेखा जोखा पुलिस कार्यालय में भी रखा जाता है, जिसमें पुलिस अधीक्षक एवं उनकी टीम के द्वारा प्रत्येक शिकायत का बारीकी से अवलोकन किया गया, साथ ही प्रत्येक शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत मिलकर उनकी बताई समस्याओं का तत्काल समय सीमा में निराकरण किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप सीधी जिला माह जुलाई में सीएम हेल्प लाइन के निराकरण में पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व के कारण प्रदेश में शिकायतकर्ता की सीएम हेल्प लाइन शिकायतों का निराकरण कर संतुष्टि पूर्वक बन्द कराने में प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रहा है।

keyboard_arrow_up
Skip to content