*।। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 17.07.2024 ।।*

 

*।। दो अलग-अलग नाबालिग अपहृताओ को 24 घंटे के भीतर कड़ी मशंकत के बाद जमोड़ी पुलिस ने किया दस्तयाब, अपहृताओं को परिजनो के सुपुर्द कर चेहरे पर लौटाई मुस्कान।।*

 

पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उनि विशाल शर्मा के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने 2 अलग-अलग नाबालिग अपहृताओ को 24 घंटे के भीतर दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द।

 

*मामला विवरणः-*

*1.* फरियादी ने दिनांक 14.07.2024 को थाना जमोड़ी उपस्थित आकर रिपोर्ट किया की उसकी नबालिक लड़की उम्र 14 वर्ष 10 माह सुबह से घर में नही है नाते रिस्तेदारी सब जगह पता किये कही नही मिली लगता है कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी लड़की को बहला फुसालकर भगा ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जमोड़ी में धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना मुखविर सूचना के आधार पर अपहृता को अपराध कायमी के 24 घण्टे के भीतर दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

 

*2.* फरियादी ने दिनांक 15.07.2024 को थाना जमोड़ी उपस्थित आकर रिपोर्ट किया की उसकी नबालिक लड़की उम्र 15 वर्ष 04 माह दिनांक 14.07.2024 से घर में नही है मै अपने नाते रिस्तेदारी सब जगह पता किया पर कही नही मिली लगता है कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी लड़की को बहला फुसालकर भगा ले जाया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जमोड़ी में धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्य के आधार पर अपहृता को अपराध कायमी के 24 घण्टे के भीतर दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

 

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी उनि. विशाल शर्मा एवं प्रधान आरक्षक राजीव यादव सहित जामोड़ी पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content