प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 09/06/2024
लोन एवं नौकरी के विभिन्न लुभावने ऑफर और अप्रत्याशित लाभ कमाने के लिए आने वाले कॉल्स और फर्जी लिंक से हो जाएं सावधान, वरना आप भी फस सकते हैं साइबर अपराधियों के जाल में।
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सायबर सेल सीधी द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में आज दिनांक 09.06.24 को साइबर टीम द्वारा द ड्रीम स्कूल ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज उत्तरी करोदिया में पहुंचकर, वहां उपस्थित कोचिंग संस्थान के बच्चों को साइबर अपराधों के प्रति किया गया जागरूक।
सायबर अवेयरनेस के तहत द ड्रीम स्कूल ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज उत्तरी करोदिया में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी सायबर सेल दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने कोचिंग संस्थान के करीब 75 बच्चों को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों को बताते हुए, उन्हें पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर, विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों के संबंध में व्यवहारिक ज्ञान दिया गया।
उन्होंने सभी से कहा कि हम सभी दिन प्रतिदिन इन नई-नई तकनीकों से रूबरू हो रहे है, ये हमारे लिए सुविधाजनक तो है लेकिन जल्दबाजी में इसमें ध्यान रखने वाली सावधानियों पर ध्यान नहीं देते है और यही इन साइबर अपराधियों के लिए सबसे बड़ा मौका बन जाता है।
इन खतरों से बचने का एकमात्र समाधान इनके बारें में जानकारी और जागरूकता ही है।
अतः हम छोटी-छोटी बातों जैसे- अपना निजी डाटा किसी अनजान से शेयर न करें, फर्जी लिंक पर क्लिक न करें, फर्जी और प्रलोभन देने वाले ऍप्स व साइट्स से सावधानी आदि बातों का ध्यान रखकर अपनी वर्चुअल दुनिया को भी सुरक्षित बना सकते हैं।
इस अवसर पर सायबर सेल प्रभारी उनि दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, प्रदीप मिश्रा, कृष्ण मुरारी द्विवेदी द ड्रीम स्कूल ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज उत्तरी करोदिया के संचालक अरुणेन्द्र सिंह बघेल एवं संस्था के छात्र छात्राये उपस्थित रहे।
👉 सीधी पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के इस अभियान के तहत, यदि कोई स्कूल/कॉलेज, संस्थान, इकाई, कॉलोनी आदि में भी साइबर अवेयरनेस की कार्यशाला आयोजित करना चाहता है या कोई जानकारी चाहता है तो वह सीधी पुलिस के मोबाइल नंबर 9479998852 पर संपर्क कर सकते है।