// प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 21.06.2024 //

नशे के विरुद्ध सीधी पुलिस का अभियान…

जिले भर में अलग अलग जगह जाकर नुक्कड़ नाटक एवं चौफाल लगाकर लोगो को किया गया जागरूक

प्रत्येक व्यक्ति को नशे के विरुद्ध जागरूक करना हमारा दायित्व:- डॉ रविंद्र वर्मा

आगामी 26 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन एवं समस्त एसडीओपी के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में जिले भर में नुक्कड़ नाटक एवं चौफाल लगाकर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया। गौरतलब है कि नशीले पदार्थों का समाज में तेजी से चलन बढ़ रहा है। जिसकी चपेट में नवयुवक आ रहे हैं। युवाओं में विशेष कर स्कूल/ कॉलेज के छात्र-छात्राओं में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। नशा एक ऐसा पदार्थ है जिसके प्रयोग से मानव शरीर खोखला हो जाता है। नशे की भेंट चढ़ जाने के कारण कैंसर, जिगर का खराब होना, फेफड़ों, दिल की बीमारी, शरीर का कमजोर होना, याददाश्त कमजोर होना, एड्स, मानसिक रोग आदि की बीमारी शरीर में घर कर सकती है। नशे की आदत एक बीमारी है जिससे ज्यादातर सामाजिक, मानसिक तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोग ही इसका शिकार होते हैं। इस लिए उनसे सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाना चाहिए। नशे में फंसे व्यक्ति का मनोबल बढ़ाना चाहिए तथा इलाज के लिए प्रेरित करना चाहिए। साथ ही यह प्रवृत्ति इनको अपराध घटित करने के लिए भी प्रेरित करती है। आने वाले पीढ़ी को नशे से दूर कर एक सुनहरा भारत बनाने के लिए सीधी पुलिस ने यह पहल की है।

अपील पुलिस अधीक्षकः- जिला वासियों से भी अपील है कि आप अपने आस-पास के लोगो को नशे से होने वाले नुकसान के बारे बताये एवं नशीले पदार्थ बेचने वाले लोगो की जानकारी पुलिस को दे जिससे सीधी जिले को नशामुक्त जिला बनाया जा सके।

डॉ. रविन्द्र वर्मा पुलिस अधीक्षक जिला सीधी

keyboard_arrow_up
Skip to content