।। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 25.06.2024 ।।
// प्रदेश व्यापी नशामुक्ति अभियान के तहत अलग-अलग मामले में लगभग 45,000 रू. कीमती 2.6 कि.ग्रा. अवैध मादक प्रदार्थ गांजा एवं 56 लीटर अवैध अंग्रेजी/देशी प्लेन शराब जप्त करते हुये अलग-अलग प्रकरण किये गये पंजीबद्ध //
सीधी ! पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ‘‘प्रदेश स्तर पर चल रहे नशामुक्ति अभियान‘‘ के तहत जिले भर में जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ जिले भर में चले इस अभियान में संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के नेतृत्व में नशामुक्ति अभियान के दौरान अवैध मादक प्रदार्थो के परिवहन भण्डारण एवं विक्रय करने वालो एवं सार्वजनिक स्थलो पर इसके सेवन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत 04 अलग-अलग मामलो में कार्यवाही करते हुये 26200 हजार रू. कीमती 2.620 किग्रा. गांजा एवं 18285 रू. कीमती 56 लीटर अंग्रेजी/देशी प्लेन शराब कुल कीमती 44,485 रू. जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मामले का सक्षिप्त विवरणः- थाना प्रभारी चुरहट द्वारा एक प्रकरण में 7500 रू. कीमती 750 ग्राम, थाना प्रभारी अमिलिया द्वारा 5250 रू. कीमती 525 ग्राम, थाना प्रभारी मझौली द्वारा 6250 रू. कीमती 625 ग्राम एवं थाना प्रभारी जमोड़ी द्वारा 7200 रू. कीमती 720 ग्राम कुल 2.620 किलोग्राम गाजा कीमती 26200 रू. जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20(बी) का अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
वही चौकी प्रभारी खड्डी उनि गंगा सिंह मार्को द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये ग्राम बडेसर में आरोपी शिवानंद पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय पिता अवधेश प्रसाद पाण्डेय निवासी चौगन्हा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी से 56 लीटर देशी प्लेन मदिरा कीमती 18285 रू. जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
अपीलः- नशा व्यक्ति के शारिरिक और मानसिक पतन का एक मुख्य कारण है। नशे के कारोबार को ध्वस्त व खत्म करने के लिए और जो नशे का आदी है उसके उपचार में भी अभियान के तहत कार्य होंगे। किसी व्यक्ति के परिवार में या रिस्तेदारी में अगर नशे के आदी व्यक्ति है या फिर आपके आस पास कोई नशीली सामग्री बेचता है तो पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाईन नंबर पर सूचित कर सकते है।
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा।