प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 09 अगस्त 2024

रीवा जोन अंतर्गत सीधी पुलिस की अभिनव पहल ‘‘आपका थाना आपके गांव‘‘

सामुदायिक पुलसिंग के तहत सीधी पुलिस का विशेष अभियान “आपका थाना आपके गांव“ का जिले भर में किया गया आयोजन, अभियान में उपस्थित जनता की समस्याये सुन वही पर किया गया निराकरण।।

पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन, रीवा द्वारा जोन अंतर्गत जिलो में पुलिस की जनता के बीच सामुदायिक पुलिसिंग, दूरदराज क्षेत्रो में दृश्य पुलिसिंग और पुलिस की उपस्थिती तथा अपराधियों मे डर पैदा करने के उद्देश्य से समाधान ‘‘आपका थाना आपके गांव‘‘

का आयोजन हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा जिले में लोगो की समस्या को उनके गांव में ही सुनकर वही पर उसका समाधान करने हेतु समस्त थाना चौकी प्रभारियो को ‘‘आपका थाना आपके गांव‘‘ अभियान चलाया जाकर कार्यक्रम के पूर्व वाहन आदि के माध्यम से कार्यक्रम के बारे में प्रचार प्रसार कर कार्यक्रम में संबंधित अनुभाग के राजपंत्रित अधिकारियो को संम्मिलित होने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले भर में समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के उपस्थिति में थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम रामपुर पटेहरा में, थाना जमोड़ी अंतर्गत ग्राम सिरसी में, थाना भुईमाड अंतर्गत पंचायत भवन ग्राम करैल में, थाना मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत गंजरी में, थाना अमिलिया अंतर्गत ग्राम बघौड़ी में, थाना कमर्जी अंतर्गत ग्राम पंचायत कोल्हूडीह में, थाना चुरहट अंतर्गत ग्राम बरिगवां में, थाना कुसमी अंतर्गत ग्राम धूपगढ़ में, थाना बहरी अतर्गत ग्राम पंचायत पडरिया में, थाना रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत चकरौड़ में ‘‘ आपका थाना आपके गांव‘‘ अभियान का आयोजन किया गया जिसमे संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी, संबंधित थाना/चौकी के प्रभारी एवं थाना स्टॉफ के साथ ग्राम, राजस्व के अधिकारी/कर्मचारी, विजली विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, पंचायत के सचिव, सरपंच, गणमान्य लोग एवं ग्राम पंचायत की जनता उपस्थिति रही, कार्यक्रम में ग्रामीणों को नए कानून, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध एवं महिला संबंधित अपराधों के बारे में जानकारियां दी गई एवं जनता की समस्याओं की सुनवाई की जाकर वही पर निराकरण किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content