।। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 09 अगस्त 2024 ।।
।। नशा विरोधी अभियान के तहत चौकी पथरौला पुलिस ने जप्त की 4420 रूपये की ऑनरेक्स कफ सिरप।।
सीधी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल के नेतृत्व में पथरौला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जप्त की 26 नग ऑनरेक्स कफ सिरप
मामला विवरणः- दिनांक 07.08.24 को चौकी प्रभारी पथरौला उनि प्रिती वर्मा को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बरसेनी का देवबली सिंह गोड़, बरसेनी मे अवैध रुप से ऑनरेक्श कफ सिरफ लेकर विक्री करने हेतु ग्राहको का इंतजार कर रहा है। चौकी प्रभारी पथरौला द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर उनके निर्देशन में स्वयं के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई जो एक व्यक्ति ग्राम बरसेनी शासकीय स्कूल के पास मिला जो पुलिस को देखते ही अपने पास रखे एक पीले रंग के झोले (बोरी) को साथ मे लेकर भागने का प्रयास करने लगा जिसको हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं पकड़े गये संदेही से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम देवबली उर्फ मझला सिंह गोड़ पिता चन्द्रभान सिंह गोड़ उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बरसेनी चौकी पथरौला थाना मझौली जिला सीधी (म.प्र.) का रहने वाला बताया। संदेही देवबली सिंह की तलासी ली गई जो उसके पास एक पीले रंग के झोले मे 26 नग कीमती 4420 रूपये बिंग्स कम्पनी की ऑनरेक्स कफ सिरफ का होना पाया गया जिसके संबंध मे संदेही आरोपी देवबली सिंह गोड़ से वैद्य दस्तावेज की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। आरोपी का उक्त कृत्य म.प्र.ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम की धारा 5/13 एवं धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय पाये जाने अपराध कायम कर आरोपी से 26 शीशी आनरेक्स कफ सीरफ को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर आरोपी देवबली उर्फ मझला सिंह गोड़ पिता चन्द्रभान सिंह गोड़ उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बरसेनी चौकी पथरौला थाना मझौली जिला सीधी (म.प्र.) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।