।। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 20.08.2024 ।।

।। नशा विरोधी अभियान के तहत लगभग 19 हजार रू. कीमती 1.835 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ एक आरोपी को मड़वास पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सीधी ! पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थो के परिवहन भण्डारण एवं विक्रय करने वालो एवं सार्वजनिक स्थलो पर इसके सेवन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में चौकी प्रभारी मड़वास उपनिरी. केदार परौहा के नेतृत्व में मड़वास पुलिस ने 1.835 कि.ग्रा. कीमती 19 हजार रूपये जप्त कर एक आरोपी को किये गिरफ्तार।

मामले का सक्षिप्त विवरणः- दिनांक 19/08/24 को चौकी प्रभारी मड़वास को जरिये मुखविर सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो कि भगवा रंग की टीसर्ट पहने है पीठ में पीठू बैग टांगे है उक्त बैंग में अबैध मादक पदार्थ गांजा लेकर रेलवे स्टेशन मड़वास से मड़वास बाजार तरफ पैदल पैदल आ रहा है। उक्त सूचना से चौकी प्रभारी मड़वास द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जाकर उनके निर्देशन में स्वयं के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान तरफ रवाना होकर मड़वास रेवले स्टेशन रोड के पास संदेही का इंतजार किया जो कुछ समय बाद एक व्यक्ति भगवा रंग की टीसर्ट पहने एवं पीठ में पीठू बैग टांगे स्टेशन तरफ से पैदल पैदल आ रहा था जिसे हमराही स्टाप की मदद से रोकवाया गया एवं उसका नाम पता पूछा गया जो अपना नाम रामसुन्दर जायसवाल पिता रामदयाल जायसवाल उम्र 30 बर्ष निवासी दरीमाडोल चौकी मड़वास थाना मझौली जिला सीधी (म.प्र.) का होना बताया जिसके बाद संदेही की तलाशी ली गई तो उसकी पैन्ट की जेव में रेलवे यात्रा टिकट गढवा रोड जक्सन से सरई का टिकट मिला एवं पिठू बैग पीठ से उतरवाकर संदेही के द्वारा बैग की चैन खोलवाकर देखा गया जो उसके बैंग में दो पैकेट बरामद हुए जिसको खुलवाकर देखा गया जो अबैध मादक पदार्थ गांजा जैसा होना पाया गया। उक्त अबैध मादक पदार्थ गांजा रखने बेचने एवं परिवाहन करने के संबंध में संदेही से दस्तावेज चाहे गये जो कोई भी दस्तावेज नहीं होना बताया गया बाद उक्त अबैध मादक पदार्थ गांजा की तौल कराया गया जो एक पैकेट पोलिथिन सहित 9.10 ग्राम एवं दूसरा पैकेट 9.25 ग्राम का पाया गया जो कुल 1.835 कि.ग्रा. कीमती 18535 रूपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसे जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर आरोपी रामसुन्दर जायसवाल पिता रामदयाल जायसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी दरीमाडोल चौकी मड़वास थाना मझौली जिला सीधी (म.प्र.) के विरुद्ध अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त समस्त कार्यवाही चौकी प्रभारी मड़वास उप निरीक्षक केदार परौहा, प्रआर. गोविन्द नारायण सिंह, खतकराज सिह, लोकेन्द्र सिह एवं आर.548 राहुल गिरवाल का सराहनीय योगदान रहा है।

keyboard_arrow_up
Skip to content