प्रेस विज्ञप्ति
✦ विजयादशमी पर पुलिस लाइन सीधी में हुआ भव्य शस्त्र एवं वाहन पूजन – वीरता, परंपरा और सुरक्षा का अद्भुत संगम
आज दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को विजयादशमी (दशहरा) के पावन अवसर पर पुलिस लाइन सीधी में शस्त्र एवं वाहन पूजन का भव्य आयोजन अत्यंत श्रद्धा, अनुशासन एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
शस्त्र पूजन का महत्व और प्रदर्शनी
पुलिस बल के शस्त्र वीरता, अनुशासन और न्याय के प्रतीक माने जाते हैं। इस अवसर पर देवी-देवताओं का आवाहन कर विधिवत शस्त्र पूजन किया गया। पूजन के दौरान सांकेतिक बलि, हवन एवं सामूहिक आरती संपन्न हुई।
साथ ही, जिला पुलिस सीधी के पास उपलब्ध प्रमुख शस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई और उनके उपयोग तथा महत्व के बारे में उपस्थित जनसमूह को विस्तृत जानकारी दी गई। यह प्रदर्शनी दर्शकों को पुलिस बल की शक्ति, सुरक्षा क्षमता और उपकरणों के महत्व से अवगत कराते हुए कार्यक्रम को और अधिक शिक्षाप्रद और प्रभावशाली बनाती है।
वाहन पूजन का महत्व
शस्त्रों के साथ-साथ पुलिस विभाग के वाहनों का पूजन भी किया गया। पुलिस वाहन सुरक्षा, तत्परता और निरंतर जनसेवा की यात्रा के प्रतीक हैं। वाहन पूजन यह दर्शाता है कि ये साधन केवल गतिशीलता के लिए नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा, शांति और आपात स्थितियों में त्वरित सहायता पहुँचाने का माध्यम हैं।
आयोजन की सफलता
यह भव्य आयोजन पुलिस अधीक्षक सीधी श्री संतोष कोरी के कुशल मार्गदर्शन एवं रक्षित निरीक्षक श्री वीरेंद्र कुमरे के नेतृत्व में संपन्न हुआ। पूरे पुलिस स्टाफ ने उत्साहपूर्ण और अनुशासित भागीदारी कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।
विशिष्ट जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
* माननीय सांसद, सीधी – श्री राजेश मिश्रा
* माननीय विधायक, सीधी – श्रीमती रीति पाठक
* जिला पंचायत अध्यक्ष – श्रीमती मंजू राम जी सिंह
* जिला कलेक्टर, सीधी – श्री स्वरोचिष सोमवंशी
* पुलिस अधीक्षक, सीधी – श्री संतोष कोरी
* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीधी – श्री अरविंद श्रीवास्तव
* जनपद पंचायत अध्यक्ष – श्री धर्मेंद्र सिंह परिहार
* डीएसपी मुख्यालय – श्री अमन मिश्रा
* परिवीक्षाधीन डीएसपी – श्री सुजीत कड़वे
साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु एवं पुलिस परिवार उपस्थित रहा।
अतिथियों के विचार
° सांसद श्री राजेश मिश्रा ने कहा – “दशहरा असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। शस्त्र और वाहन पूजन हमें धर्म की रक्षा, कर्तव्यपरायणता और राष्ट्र सेवा के लिए सदैव जागरूक रहने का संदेश देता है।”
° विधायक श्रीमती रीति पाठक ने कहा – “पुलिस बल का यह आयोजन केवल धार्मिक श्रद्धा ही नहीं, बल्कि समाज के प्रति सुरक्षा और न्याय की दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
° जिला कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी ने कहा – “शक्ति और साधन का सदुपयोग ही सच्चे धर्म का स्वरूप है। सीधी पुलिस द्वारा किया गया यह शस्त्र एवं वाहन पूजन अनुकरणीय परंपरा है।”
° पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी ने कहा – “यह आयोजन हम सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान बनाता है। पुलिस बल सदैव अपने शस्त्र और साधनों को जनसेवा, शांति और न्याय सुनिश्चित करने हेतु समर्पित रखेगा।”
थाना एवं चौकियों में पूजन
शस्त्र एवं वाहन पूजन का यह क्रम जिला सीधी के सभी थाना एवं चौकियों में भी विधिवत संपन्न हुआ। थाना-चौकी प्रभारियों एवं स्टाफ ने श्रद्धापूर्वक परंपरा का निर्वहन किया और सुरक्षा व सेवा की भावना को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।