प्रेस विज्ञाप्ति दिनांक 02/06/2024
//अपहृत बालक को मड़वास पुलिस ने 72 घंटे के अन्दर दस्तयाव कर परिजनों के चेहरे में लौटाई ख़ुशी//
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर के के मार्गदर्शन में अपहृत बालक बालिकाओं के दस्तयाबी अभियान के तहत थाना प्रभारी मझौली उनि. दीपक बघेल के नेतृत्व में अपहृत बालक को दस्तयाव कर सौंपा परिजनों को, अपहृत बालक को पाकर परिजनो के चेहरे में आई खुशी की लहर
मामले का सझिप्त विवरण फरियादी चौकी उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 22/05/24 को उसका लड़का घर से बिना बताये कही चला गया था फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 363 ताहि. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर अपहृत की पता तलाश शुरू किया गया, दौरान विवेचना भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दिनांक 27/05/24 को अपहृत बालक को दस्तयाव किया जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उनि. केदार परौहा चौकी प्रभारी मड़वास,सउनि. नारायण सिह ,प्रआर. सूर्यप्रताप सिह, चूड़ामणि सिह आर. शुभेन्द्र पाण्डेय, समर बहादुर सिह का योगदान रहा है।