*//प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 24/11/2024//*

*अवैध नशे के विरूद्ध सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कार्यवाही करते हुये लगभग 18 लाख रूपये कीमती 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन में मारूती सियाज कार जप्त।*

पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा(भापुसे) के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल के नेतृत्व में मझौली पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध फिर बड़ी कार्यवाही, कार्यवाही करते हुये 03 लाख 60 हजार रूपये कीमती 30 किलोग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त सियाज वाहन कीमती 14 लाख के साथ 02 आरोपी पुलिस गिरफ्त में।।

*मामले का संक्षिप्त विवरणः-* पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओ के उपर कार्यवाही करने सभी को निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में दिनांक 23.11.2024 को थाना प्रभारी मझौली को जिरियें मुखविर सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार में दो व्यक्ति अबैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर ब्योहारी से सीधी तरफ जा रहे है। मुखविर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जाकर उनके मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर मुखविर के बतायें अनुसार रवाना किया गया चमराडोल बनास नदी हनुमान मंदिर के पास ब्योहारी रोड पर हुंचकर नाकाबंदी की गई जो कुछ समय बाद मुखविर बताये अनुसार एक सफेद रंग की कार ब्योहारी तरफ से आते दिखी जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया जो वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए थाना की शास. बाहन में ठोकर मारा जिससे शास. बाहन सामने बाये तरफ क्षतिग्रस्त हो गया बाद घेराबंदी कर पकडा गया तथा कार चालक से नाम पता पूंछा गया जो अपना नाम संतोष कुमार साकेत पिता दद्दी प्रसाद साकेत उम्र 31 वर्ष निवासी रामपुर थाना कोतवाली जिला सीधी (म.प्र.) एवं साथ में बैठा दूसरा व्यक्ति का नाम पता पूंछा गया जो अपना नाम अमरेश उर्फ रिन्कू साकेत पिता पुसई साकेत उम्र 42 वर्ष निवासी मडरिया वार्ड न. 21 थाना कोतवाली जिला सीधी (म.प्र.) के होना बताये एवं कार की डिग्गी को खोलवा कर तलाशी ली गई जो डिग्गी के अंदर आसमानी रंग की पोलीथिन के 46 नग छोटे बडे पैकेट मिले, जो उक्त पैकेट को खोलकर देखा गया जो मादक पदार्थ गांजा कुल 30 किलोग्राम कीमती 360000/- रूपये का पाया गया। कुल 30 किलोग्राम गांजा कीमती 3 लाख 60 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त सियाज कार कीमती 14 लाख कुल कीमती 17 लाख 60 हजार रूपये आरोपियों से जप्त कर उसके परिवहन और रखने के संबंध में से वैद्य दस्तावेज की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये आरोपियों का उक्त कृत्य एनडीपीएस की धारा 8, 20बी के तहत दंडनीय पाए जाने पर थाना मझौली में अपराध कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया है।

*जप्त मशरूकाः-* 30 किलोग्राम गांजा कीमती 360000 रूपये एवं 1 नग मारूती सुजकी की सियाज कार कीमती 14 लाख कुल कीमती 17 लाख 60 रूपये।

*सराहनीय योगदानः-* थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल, सउनि कमलेश त्रिपाठी, सउनि अरुण सिंह, सउनि अमोल सिंह, प्र.आर. महेन्द्र सिंह, प्र.आर. राजकुमार सिंह, प्र.आर. विजय सिंह, प्र.आर. धीरेन्द्र सिंह बागरी, प्र.आर बृजेश पनिका, आर दीपनारायण सिंह, आर. तिलकराज सिंह एवं सायबर सेल सीधी से प्रआर. आनंद कुशवाहा, आर. प्रदीप मिश्रा, कृष्णमुरारी द्विवेदी, विकास सिंह, सचिन शुक्ला तथा पुलिस लाईन सीधी से प्रआर. चालक शिवकुमार नामदेव की अहम भूमिका रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content