प्रेस विज्ञप्ति 

जनता की आवाज़ पर त्वरित सुनवाई — पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई सम्पन्न।

 

जिले में आमजन की शिकायतों के समाधान हेतु हर मंगलवार आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई का आयोजन दिनांक 01 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सीधी में किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी, एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल, महिला थाना प्रभारी श्रीमती रीता त्रिपाठी, अजाक थाना प्रभारी निरीक्षक आर.एल. साकेत, थाना जमोड़ी प्रभारी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। वहीं जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा गया।

🔹 बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादी — 100 से अधिक आवेदन प्राप्त
जनसुनवाई में नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से आए 100 से अधिक नागरिकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए। इनमें घरेलू विवाद, जमीनी रंजिश, धोखाधड़ी व मारपीट जैसे मामले प्रमुख रूप से शामिल रहे।

🔹 महिला शिकायतों पर विशेष ध्यान।
महिला शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना गया और संबंधित थानों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

🔹 हर शिकायत पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निश्चित समय सीमा में उचित व वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

🔹 पुलिस और आमजन के बीच बढ़ा संवाद और भरोसा।
यह जनसुनवाई आयोजन न सिर्फ शिकायतों के समाधान का मंच बना, बल्कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास को और मजबूत करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

जनसुनवाई का यह सिलसिला आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा, जिससे हर व्यक्ति की समस्या को समय पर और न्यायसंगत समाधान मिल सके।

keyboard_arrow_up
Skip to content