प्रेस विज्ञप्ति 

थाना रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा 5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी एवं एस.डी.ओ.पी. चुरहट के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामपुर नैकिन पुलिस को मिली सफलता।

मामला विवरण:- दिनांक 08/06/2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम अगडाल केराई क्षेत्र में घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जो पेड़ के नीचे बैठा पुलिस से बचने का प्रयास कर रहा था। पूछताछ पर उसने अपना नाम रामराज तिवारी पिता हीरालाल तिवारी, उम्र 45 वर्ष, निवासी रिमारी चौकी खड्डी, थाना रामपुर नैकिन बताया।

तलाशी के दौरान उसके बैग से 5 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा (लगभग 5 किलोग्राम, अनुमानित कीमत ₹1,00,000) तथा एक मोबाइल फोन (कीमत ₹5,000) बरामद कर कुल ₹1,05,000 का सामान जप्त किया गया।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी रामराज तिवारी ने अपने साथियों के रूप में सुरेन्द्र मिश्रा पिता स्व. रामभरोसा मिश्रा तथा अमित द्विवेदी पिता रामनरेश द्विवेदी, दोनों निवासी चोरगड़ी का नाम उजागर किया। इसके आधार पर अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 8/20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान अमित द्विवेदी (उम्र 27 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है तथा तीसरे आरोपी सुरेन्द्र मिश्रा की तलाश जारी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांशु तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक रजनीश सिंह, प्रधान आरक्षक महेन्द्र विश्वकर्मा, प्रसन्न मिश्रा, आरक्षक हरचित राणे, अंकित मिश्रा, सैनिक शशिशेखर उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content