प्रेस विज्ञप्ति
“नशे से दूरी – है जरूरी” अभियान के चौथे दिन जिले भर में चला व्यापक जागरूकता अभियान
झुग्गी-बस्तियों में पहुँचा नशा मुक्ति संदेश, पुलिस और सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त पहल
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संचालित प्रदेशव्यापी विशेष अभियान “नशे से दूरी – है जरूरी” के अंतर्गत आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को अभियान के चौथे दिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों एवं चिन्हित बस्तियों में व्यापक स्तर पर नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं समस्त एसडीओपी, थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में जनजागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई। इन कार्यक्रमों में नशे से होने वाले दुष्परिणामों, पुनर्वास सेवाओं की जानकारी, तथा नशा न करने की शपथ जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया गया।
🔷 जिला मुख्यालय में हुआ संयुक्त आयोजन:
जिला मुख्यालय में थाना कोतवाली, थाना अजाक एवं थाना जमोड़ी के संयुक्त तत्वावधान में मडरिया बंसल बस्ती, साकेत बस्ती एवं इंद्रा नगर झुग्गी बस्ती में विशेष नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस संयुक्त कार्यक्रम में लगभग 1000 नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग एवं सामाजिक न्याय विभाग ने समन्वय स्थापित कर जनसमूह को नशा मुक्ति, उपचार व पुनर्वास सेवाओं से जुड़ी जानकारी प्रदान की।
उक्त आयोजन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अमन मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल, अजाक निरीक्षक रामलोटन साकेत, जमोड़ी प्रभारी उनि. पुष्पेंद्र सिंह, तथा सामाजिक न्याय विभाग से श्री शिवांसु शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
🔹 मुख्य उद्देश्य एवं गतिविधियाँ:
नागरिकों को नशे के सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।
नशा मुक्ति केंद्रों, पुनर्वास सेवाओं तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की गई।
पोस्टर वितरण व चस्पा, चलित सभाओं, जनसंवाद व नशा मुक्ति शपथ जैसे प्रभावी माध्यमों से जनजागरूकता लाई गई।
🔹 अन्य थाना क्षेत्रों की गतिविधियाँ:
थाना रामपुर नैकिन द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बघवार में करीब 600 वर्कर्स की उपस्थिति में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर शपथ दिलाई गई एवं पंपलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में SDOP चुरहट, थाना प्रभारी व पुलिस स्टाफ की मौजूदगी रही।
थाना मड़वास: झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में अभियान। 200 लोगो की भागीदारी।
थाना रामपुर नैकिन(चौकी पिपराँव व चौकी खड्डी): ग्राम बुढ़गौना रावत बस्ती व रतवार में 300 लोगों को संबोधित
थाना सेमरिया: चौकी बम्हनी अंतर्गत ग्राम बारी में 150 से अधिक लोगों की भागीदारी
थाना अमिलिया: ग्राम नदिया (बंसल बस्ती) में चलित सभा, 250 लोगों को जागरूक किया गया
थाना भुईमाड़: ग्राम करेल में लगभग 120 नागरिकों को संबोधित कर पोस्टर वितरण व प्रचार किया गया
🔸 संकल्प और सहभागिता:
कार्यक्रम के अंत में नागरिकों ने नशा मुक्त समाज निर्माण हेतु संकल्प लिया। स्थानीय जनमानस की सक्रिय भागीदारी और उत्साहपूर्ण सहभागिता ने इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया।