प्रेस विज्ञप्ति
🟢 “नशे से दूरी – है जरूरी” अभियान के आठवें दिन जिले भर में चला जागरूकता अभियान।
🟢 स्कूलों, अस्पतालों और ग्रामीण क्षेत्रों में शपथ, पोस्टर और जनसंपर्क से दी नशा मुक्ति की प्रेरणा।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर चल रहे प्रदेशव्यापी विशेष अभियान “नशे से दूरी – है जरूरी” के अंतर्गत, आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को अभियान के आठवें दिन सीधी जिले में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव व जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में किया गया।
🔹 प्रमुख आयोजन इस प्रकार रहे:
थाना कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल, सीधी में जागरूकता कार्यक्रम कर नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।
थाना जमोड़ी द्वारा ग्राम बंजारी में उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित कर पोस्टर वितरण और नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।
चौकी खड्डी (थाना रामपुर नैकिन) द्वारा स्वामी विवेकानंद स्कूल बरों में नशा मुक्ति हेतु कार्यक्रम किया गया।
चौकी पोड़ी (थाना कुसमी) द्वारा माध्यमिक शाला पौड़ी डुकुरिया में अभियान चलाया गया।
थाना सेमरिया अंतर्गत महात्मा गांधी मेमोरियल हाई स्कूल, रामगढ़ में हस्ताक्षर अभियान व सामूहिक शपथ दिलाई गई। साथ ही चौकी बम्हनी ने ग्राम कुबरी में जनजागरूकता अभियान चलाया।
चौकी पथरोला (थाना मड़वास) द्वारा हाई स्कूल वस्तुआ में कार्यक्रम किया गया।
थाना अमिलिया ने काशी स्कूल में “नशे को कह ना” कार्यक्रम चलाया।
थाना भुईमाड़ ने हायर सेकेंडरी स्कूल भुईमाड़ में प्रसिद्ध व्यक्तियों के अभिभाषण की वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से जागरूकता फैलाई।