*।। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 17.07.2024 ।।*

 

*ब्लेड से प्रहार कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को अमिलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

     

सीधी ।

पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अमिलिया निरी. राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में अमिलिया पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर पहुचाया जेल।

 

*मामले का संक्षिप्त विवरण :-*

दिनांक 15.07.2024 को थाना प्रभारी अमिलिया को सूचना मिली की नीरज रावत द्वारा अपने मौसी की लड़की के उपर ब्लेड से कई जगह चोट पहुचाया है जिसके कारण पीड़िता का काफी सारा खून निकल रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी अमिलिया द्वारा तत्काल टीम रवाना कर पीड़िता को जिला अस्पताल सीधी में उपचार हेतु भर्ती कराया गया तथा पीड़िता का कथन लेख किया गया जिसमें पीड़िता द्वारा बताया गया कि मै अपने घर मे समय करीब सायं 07ः00 बजे खाना बना रही थी तभी मेरे मौसी का लड़का आया और बोला कि तुम मेरे साथ चलो मेरे द्वारा मना करने पर बोला कि मेरी बात नही मानेगी तो तुझे जिन्दा नही छोडुगा और पूर्व से जेब में रखी ब्लेड निकालकर मेरे गर्दन में प्रहार करने लगा तब मै हल्ला गोहार करते अपनी जान बचाकर भागने लगी उस समय भी मेरे हाथ एवं अन्य जगह पर ब्लेड से चोट पहुचाया मेरे द्वारा हल्ला गोहार करने पर दूसरे कमरे में कुलर बना रहे मेरे देवर एवं आस पड़ोस के लोग आये और बीच बचाव कर नीरज रावत को पकड लिये। पीड़िता के कथन के आधार पर थाना अमिलिया में धारा 109, 332(बी) भारतीय न्याय संहिता का अपराध कायम कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी नीरज रावत पिता रामभजन रावत उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम कोरौली खुर्द थाना अमिलिया जिला सीधी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त ब्लेड़ जप्त कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

 

*सराहनीय भूमिकाः-* थाना प्रभारी अमिलिया निरी. राजेश पाण्डेय, उनि ऋषि कुमार द्विवेदी, इन्द्राज सिंह, सउनि. सुनील पाठक, प्रआर विक्रम, रावेन्द्र आर. आलोक, संदीप का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

keyboard_arrow_up
Skip to content