प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 18/12/2024
” हायर सेकेंडरी स्कूल उमरिया करियर काउंसलिंग मेला में सम्मिलित होकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी द्वारा छात्रों को साइबर अपराध / सड़क सुरक्षा नशा के दुष्परिणाम के विरुद्ध किया गया जागरूक।।
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा तथा नशे पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिले समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों को लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा कर जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी अनुक्रम में आज दिनांक 18.12.24 को अति. पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल उमरिया में आयोजित करियर काउंसलिंग मेला में सम्मिलित होकर कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड डिजिटल अरेस्ट, सड़क सुरक्षा और नशा के दुष्परिणामों के विरुद्ध जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम में शिक्षक ग्राम के सरपंच सचिव जनपद सदस्य अन्य नागरिक सहित करीब 200 बच्चे उपस्थित रहे