// प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 09/06/2024 //
।। विधायक धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम की गरिमामयी उपस्थिति एवं पुलिस कप्तान डॉ. रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन में थाना कुसमी के सुदूर वनाँचल ग्राम रुंदा में जन चेतना शिविर का किया गया आयोजन।।
विधायक धौहनी व पुलिस अधीक्षक सीधी ने आमजन से रूबरू हो उनके अधिकारों के संबंध में किये जागरूक।
सीधी।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में विधायक धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम जी सम्बोधित करते हुये जन चेतना शिविर के आयोजन के संबंध उपस्थित जन समुदाय को बाताये कि इसका मुख्य उद्देश्य वनाँचल ग्रामो में जो लोग मुख्य धारा से दूर है उनके लिये समता मूलक समाज की स्थापना की दिशा में बनाए गए कानून अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 एवं संशोधित अधिनियम 2016 के प्रावधानों एवं योजनाओं, साईबर अपराध, नशामुक्ति का महत्व एवं नशा सेवन के दुष्परिणाम, महिला सम्बन्धी अपराधों से अवगत कराना है। विधायक धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम उपस्थित जन समुदाय की समस्याएं जानी एवं तत्काल सम्बंधित विभाग से निराकरण हेतु निर्देशित किया गया तत्पश्चात थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक शुशीला वर्मा द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 एवं संशोधित अधिनियम 2016 के प्रावधान एवं शासकीय योजनाओं से अवगत कराया गया। सभी को बताया गया कि सर्वप्रथम आप सभी समय से अपना एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का जाति प्रमाण पत्र बनवाये, सभी का बैंक में खाता खुलवाएं जिससे शासन द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ सभी को समय से मिल सके।
पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा द्वारा उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिला संबंधित अपराध, साइबर से संबंधित जागरूकता, एस टी /एस सी से संबंधित अपराध एवं नशामुक्ति का महत्व व नशा सेवन के दुष्परिणाम जैसे विभिन्न मुद्दों पर जन चर्चा की गई। इसी क्रम में राहत राशि एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई। साईबर अपराधों के संबंध में लोगो को चेताया गया की फोन पर लुभावने ऑफर के चक्कर में अपनी बैंक की गुप्त जानकारियों को कतई साझा न करें , अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव न करें साथ ही साथ महिलाओं एवम बच्चों संबंधी अपराध के बारे में भी बताते हुए गुड टच तथा बैड टच के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा उपस्थित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को निशुल्क सामग्री का वितरण किया गया । जिसमें साड़ी, जूते/चप्पल स्टेशनरी सामग्री (कॉपी, कंपास, पेन आदि) चॉकलेट व फल और स्वल्पाहार आदि बांटे गए। सभी को सीधी पुलिस के प्रति आश्वस्त कर कहा गया कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर बेझिझक थाना आए एवं अपनी समस्या से अवगत कराएं। सीधी पुलिस 24 घंटे सातों दिन आपकी सहायता में तत्पर है।
कार्यक्रम में धौहनी विधायक श्री कुंवर सिंह टेकाम, पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा, अति पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव, एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर, डिप्टी रेंजर वन विभाग, नायब तहसीलदार श्री नारायण सिंह, श्री तेजबली सिंह, थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक शुशीला वर्मा, थाना प्रभारी कुसमी भूपेश बैस, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीराबाई सिंह, जनपद सदस्य श्री अतिबल सिंह, चौकी प्रभारी पोंडी जे. एन. श्रीवास्तव एवं पुलिस स्टाफ, स्थानीय सरपंच/सचिव तथा 300 की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।