प्रेस विज्ञप्ति
1️⃣ “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के सातवें दिन चला जनजागरूकता का विशेष सत्र।
2️⃣ विद्यालयों में प्रतियोगिताएं एवं शपथ के माध्यम से छात्रों को किया गया प्रेरित।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संचालित प्रदेशव्यापी विशेष अभियान “नशे से दूरी – है जरूरी” के अंतर्गत दिनांक 21 जुलाई 2025 को अभियान के सातवें दिन जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों तथा थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में जिले भर के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में किया गया।
इस अवसर पर नशा मुक्ति को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे – चित्रकला, निबंध लेखन, स्लोगन राइटिंग, रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।
📍 थाना अनुसार जागरूकता गतिविधियों का विवरण इस प्रकार है:
🔹 थाना कोतवाली, सीधी:
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, सीधी में स्लोगन राइटिंग एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोनों श्रेणियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्या, स्टाफ एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। नशे के दुष्परिणामों पर संवाद किया गया एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई।
🔹 थाना रामपुर नैकिन:
रामपुर नैकिन स्थित सीएम राइज स्कूल में छात्रों के मध्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साथ ही थाना क्षेत्र की चौकी खड्डी पुलिस द्वारा हाई स्कूल खड्डी में भी नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित किया गया।
🔹 थाना भुइमाड़:
हाई स्कूल सोनगढ़ में नशा मुक्ति अभियान के तहत निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इसमें छात्रों के अभिभावकों की भी उपस्थिति रही, जिससे सामुदायिक स्तर पर भी नशे के खिलाफ एकता दिखाई दी।
🔹 थाना कुसमी अंतर्गत चौकी पोंडी:
माध्यमिक विद्यालय आमगांव में अभियान के तहत शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में नशे से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बच्चों को सरल भाषा में नशे के दुष्परिणाम समझाए गए एवं सकारात्मक जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी गई।