प्रेस विज्ञप्ति
2 किलो से अधिक गांजा एवं मोटरसाइकिल जप्त, आरोपी सलाखों के पीछे।

पोंडी पुलिस ने की कार्रवाई

चौकी प्रभारी पोंडी सहायक उप निरीक्षक डी.के. रावत को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर ग्राम ददरी रोड होते हुए पोड़ी की ओर आ रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कुसमी निरीक्षक अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी पोंडी सउनि डी.के. रावत एवं पुलिस टीम द्वारा ग्राम ददरी रोड पर नाकेबंदी की गई।
नाकेबंदी के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोककर चालक से पूछताछ की गई, जिसने अपना नाम शिवप्रसाद गुप्ता पिता मोतीलाल गुप्ता, उम्र 50 वर्ष, निवासी टेकर थाना मझौली बताया। विधिवत तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल की डिग्गी से टेप में बंधे दो पैकेट बरामद हुए, जिन्हें खोलने पर मादक पदार्थ गांजा पाया गया।
बरामद गांजे का वजन कराया गया, जो 2 किलो 45 ग्राम निकला। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 20,000 रुपये आंकी गई। मौके पर गांजा एवं मोटरसाइकिल को विधिवत शीलबंद कर जप्त किया गया।
आरोपी शिवप्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार कर चौकी पोंडी लाया गया तथा उसके विरुद्ध धारा 8/20-बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। साथ ही यह जांच की जा रही है कि आरोपी उक्त गांजा कहाँ से लेकर आया था।

इस कार्यवाही में सउनि डी.के. रावत, आरक्षक उमेश द्विवेदी, आरक्षक नितेश सिंह एवं नायक पुष्पदेव सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content