प्रेस विज्ञप्ति
212 शीशी कफ सिरप, हजारों नशीली गोलियों सहित लगभव 2.33 लाख का अवैध मादक पदार्थ जप्त
अमिलिया पुलिस की प्रभावी कार्रवाई
नवागत पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी के कुशल निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में अमिलिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी है।
मुखबिर की सूचना पर अमिलिया पुलिस टीम ने मूड़ा पहाड़ मंदिर के पास घेराबंदी कर आरोपी रजनीश सोनी उर्फ मुण्डा (निवासी शाहपुर, मऊगंज) को मोटरसाइकिल सहित पकड़ा। तलाशी में उसके पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएँ बरामद हुईं –
Pyeevon Spas Plus Capsules – 40 पैकेट (कुल 9,600 कैप्सूल, कीमत ₹95,040)
ALPHA 0.5 Tablets (Alprazolam) – 06 पैकेट (कुल 3,600 टैबलेट्स, कीमत ₹13,320)
आनरेक्स कफ सिरप– 212 शीशी (21 लीटर 200 मि.ली., कीमत ₹45,580)
परिवहन हेतु प्रयुक्त मोटरसाइकिल – ₹70,000
आरोपी का मोबाइल फोन – ₹10,000
कुल जप्त मशरुका – ₹2,33,940/-
आरोपी रजनीश सोनी को गिरफ्तार कर धारा 8/21, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट 1985 एवं 5/13 ड्रग्स एक्ट 1949 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है तथा इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बैस, सहायक उप निरीक्षक पुरुषोत्तम पाठक, प्रधान आरक्षक रामायण मिश्रा, आरक्षक सतीश सिंह कुशवाह, अभिषेक चौधरी एवं रामचरित पांडेय की सराहनीय भूमिका रही।