प्रेस विज्ञप्ति
24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा — दोनों आरोपी गिरफ्तार, ₹18,000 नकद व औजार जप्त।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एस.डी.ओ.पी. चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक श्री सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खड्डी सउनि नीरज साकेत एवं उनकी टीम द्वारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत चोरी की घटना का 24 घंटे के भीतर सफलतापूर्वक खुलासा किया गया है।
📝 घटना का विवरण:
दिनांक 30/07/2025 को फरियादी अनिल कुमार गुप्ता पिता गौरीशंकर गुप्ता निवासी उमरिहा ने चौकी खड्डी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 29/07/2025 की रात करीब 10:30 बजे वह अपनी किराना दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह 30/07/2025 को करीब 7:00 बजे जब वह दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान की दीवार और खिड़की के नीचे सेंध लगी हुई थी। दुकान के अंदर रखी पेटी का लॉक टूटा था, और उसमें रखे ₹18,000 नकद अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए थे।
प्रकरण दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही रामायण साहू पिता शिवनाथ साहू उम्र 31 वर्ष निवासी उमरिहा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार किया तथा बताया कि उसने अपने दोस्त दीपू बैगा पिता राजकरण बैगा उम्र 20 वर्ष निवासी उमरिया के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी।
दोनों आरोपी 30 जुलाई की रात लोहे की सवरी से दीवार में सेंध लगाकर दुकान के अंदर प्रवेश किया।और दराज में रखी पेटी से ₹18,000 चोरी किए, जिसे दोनों ने बाद ₹9000-₹9000 आपस में बांट लिए।
🔍 बरामदगी:
पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों से ₹18,000 नकद एवं चोरी में प्रयुक्त लोहे की सवरी बरामद कर ली गई है। आरोपियों को वैधानिक कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
🔹 गिरफ्तार आरोपी:
1. रामायण साहू, पिता शिवनाथ साहू, उम्र 31 वर्ष, निवासी उमरिहा
2. दीपू बैगा, पिता राजकरण बैगा, उम्र 20 वर्ष, निवासी उमरिहा
👮 कार्रवाई में योगदान देने वाले अधिकारी:
सउनि नीरज कुमार साकेत, चौकी प्रभारी खड्डी
आरक्षक प्रकाश सिंह, रविंद्र सिंह, वेदप्रकाश
साइबर सेल सीधी से आरक्षक प्रदीप मिश्रा