।। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 09 जुलाई 2024 ।।

कोतवाली पुलिस ने चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी से लगभग ₹100000 रूपए कीमती मशरूका जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय किया गया पेश।

सीधी ।
पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने चोरी के आरोपी संजय साकेत पिता लखनलाल साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी कोटहा थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर चोरी का मशरुका जप्त करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल कराया है।

मामला विवरण
फरियादी लवकेश उर्फ प्रेमनारायण सिंह बघेल पिता सूर्यनारायण सिंह निवासी ग्राम कपूरी बघेलान थाना चुरहट जिला सीधी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि दिनाक 24.04.2024 को रात्रि करीबन 12.00 बजे पुराना बस स्टैण्ड सीधी सिंगरौली जाने के लिये आया था। जो समय करीबन 01.00 बजे रात्रि में बैठे बैठे नींद आ गई थी समय करीब 2.00 बजे मुझे लगा कि कोई व्यक्ति शरीर टटोल रहा है। मेरी नीद बुली मै उठा तो देखा कि मेरे गले में सोने का चैन 01 नग, हाथ की पहनी 01 नग सोने की अंगूठी एवं मेरा मोबाइल फोन मेरे पास नही था। कोई अजात व्यक्ति चोरी कर चुरा लिया। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी का मामला पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी की पता तलाश की गई। जाँच के दौरान पुलिस ने मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही संजय साकेत पिता लखनलाल साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी कोटहा थाना कोतवाली से पूछताछ की गई तो उसने चोरी करना स्वीकार किया चोरी की गई सोने की चेन व सोने की अंगूठी जप्त करवाया। उसके पश्चात आरोपी संजय साकेत पिता लखनलाल साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी कोटहा थाना कोतवाली को माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहा से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है.

उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, प्रधान आरक्षक राजकुमार मिश्रा, प्रधान आरक्षक रावेन्द्र सिंह, एवं आरक्षक रोहित पटेल, रामबली कोल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

keyboard_arrow_up
Skip to content