*।। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26 जुलाई 2024।।*

 

*।। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सटोरियो के विरूद्ध अभियान चलाकर की गयी कार्यवाही।।*

 

 *पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा सटोरियो के विरूद्ध अभियान स्तर पर कार्यवाही करते हुये 05 प्रकरण तैयार कर कुल 10680 रूपये किये जप्त।*

 

मामले का संक्षिप्त विवरण:- थाना कोतवाली सीधी मे दिनांक 23.07.2024 से लगातार दिनांक 25.07.24 तक मुखविर के सूचना पर कार्यवाही करते हुए कुल 05 प्रकरण सटोरियो के विरूध्द पंजीबध्द किये गये है। जिसमे आरोपी मो.इस्लाम पिता महबुब अंसारी निवासी कुरर्वाह के कब्जे से 4520 रूपये एवं आरोपी राजकुमार कोल पिता बाबूलाल कोल निवासी नूतन कालोनी के कब्जे से 1500ध्- रूपये एवं आरोपी विकास कुमार गुप्ता पिता अंसुईया प्रसाद निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से 2080 रूपये तथा आरोपी अभिषेक शर्मा पिता रामकुमार शर्मा निवासी पुराना बस स्टैण्ड के कब्जे से 1070 रूपये एवं आरोपी अनूप कुमार पनिका पिता पन्ना लाल पनिका निवासी उची हवेली के कब्जे से 1510ध् रूपये उपरोक्त सभी आरोपियो को कब्जे से सट्टा पर्ची जप्त की गई है।

 

कार्यवाही मे निरी. अभिषेक उपाध्याय, उनि. आकाश सिहं राजपूत सउनि. राजमणि अहिरवार आर. 596 अनुराग यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

keyboard_arrow_up
Skip to content