प्रेस विज्ञप्ति
सीधी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लूट की वारदात का किया पर्दाफाश — तीन आरोपी व एक विधि के प्रतिकूल बालक गिरफ्तार, लूटी गई संपत्ति बरामद
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर लूट की गंभीर वारदात का सफल खुलासा करते हुए तीन आरोपियों एवं एक विधि के प्रतिकूल बालक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, नगदी एवं मारपीट में प्रयुक्त पाइप भी बरामद किया गया है।
घटना विवरण
दिनांक 22.08.2025 को फरियादी मुनेश रावत, निवासी बैरिहा पूर्व (थाना जमोड़ी, सीधी) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21.08.2025 की रात लगभग 11:30 बजे हाथीखाड़ शिव मंदिर पुल के पास चार अज्ञात व्यक्तियों ने फरियादी एवं उसके साथी अजय रावत को रोककर गाली-गलौज, मारपीट कर उनके मोबाइल फोन, नगद ₹500 एवं मोटरसाइकिल (Splendor MP-53 ZB 8552) लूट ली।
मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना कोतवाली सीधी में अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना एवं गिरफ्तारी
तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से पुलिस ने मुख्य आरोपी ज्ञानेन्द्र सिंह उर्फ भोला को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों राहुल यादव, रोहित उर्फ विकास सिंह कोलाड़ी एवं एक विधि के प्रतिकूल बालक के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
बरामदगी
✔ आरोपी ज्ञानेन्द्र सिंह से – 01 मोबाइल एवं सिम
✔ आरोपी रोहित सिंह से – 01 मोबाइल एवं सिम
✔ आरोपी राहुल यादव से – ₹500 नगद, पाइप (मारपीट में प्रयुक्त)
✔ मोटरसाइकिल – ग्राम करौदिया टोला के पास झाड़ियों से बरामद
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय सीधी एवं विधि के प्रतिकूल बालक को बाल न्यायालय सीधी में पेश किया गया है।
टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल, सहायक उप निरीक्षक राजमणि अहिरवार, प्रधान आरक्षक तिलकराज सिंह , रणबहादुर सिंह, आरक्षक बालेन्द्र सिंह एवं सायबर सेल सीधी से प्रदीप मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।