प्रेस विज्ञप्ति 

गुमशुदा बालिकाओं की दस्तयाबी में सीधी पुलिस को एक और सफलता – सिंगरौली और मैहर से बरामद कर दो नाबालिगों को सौंपा गया परिजनों के सुपुर्द।

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे “गुमशुदा बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान” के तहत सीधी पुलिस द्वारा निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक को दो अलग-अलग मामलों में लापता हुई नाबालिग बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी, एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में, तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन एवं जमोड़ी के दिशा-निर्देशन में संपन्न की गई।जिसमें :-

मामला क्रमांक 1 – थाना जमोड़ी
दिनांक 22 मई 2025 को थाना जमोड़ी में एक परिजन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग पुत्री बीती रात भोजन के बाद सोने चली गई थी, लेकिन सुबह उठने पर वह घर में नहीं मिली। परिजनों द्वारा आसपास, रिश्तेदारों व परिचितों में भरसक तलाश की गई, किंतु कहीं कोई सुराग नहीं मिला।

परिवार की आशंका थी कि उसकी बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना जमोड़ी में तत्काल गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर प्राथमिकता के साथ विवेचना आरंभ की गई।

सीधी पुलिस की टीम ने इस केस को चुनौती के रूप में लिया और तकनीकी विश्लेषण तथा गोपनीय सूचना तंत्र के माध्यम और सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप टीम ने किशोरी को सिंगरौली से सकुशल बरामद कर लिया।

इसके उपरांत पूरी विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिससे परिवार को भारी राहत मिली।

मामला क्रमांक 2 – चौकी पिपरांव, थाना रामपुर नैकिन

दिनांक 16 मई 2025 को चौकी पिपरांव (थाना रामपुर नैकिन) में एक पीड़ित द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है। परिजनों द्वारा आसपास, रिश्तेदारी व परिचितों में व्यापक स्तर पर खोजबीन की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।

पीड़िता के परिवार की चिंता और आशंका को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुमशुदगी के मामले को अपराध में दर्ज कर प्राथमिकता से विवेचना प्रारंभ की।

विवेचना के दौरान उपलब्ध तकनीकी इनपुट और गोपनीय सूत्रों की मदद से पुलिस टीम ने किशोरी को मैहर से सकुशल बरामद कर, पूरी विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

इस सफल एवं सराहनीय कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारीगण:

* थाना जमोड़ी से उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी (थाना प्रभारी, जमोड़ी), सहायक उप निरीक्षक सुरेश सिंह, प्रधान आरक्षक गुरुप्रसन्न सिंह, महिला आरक्षक कृति त्रिपाठी।

• चौकी पिपराँव से उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा (चौकी प्रभारी, पिपरांव), सहायक उप निरीक्षक ओ. पी. गौतम, आरक्षक जितेन्द्र बघेल, आरक्षक सचिन साहू।

keyboard_arrow_up
Skip to content