खुले बोरबेल कुआ एवं बावड़ी के संबंध में सीधी पुलिस की एड़वाईजरी

‘‘रहें सावधान और सतर्क‘‘ ‘‘खुला न रहे बोर और ट्यूबवैल‘‘

प्रायः देखने में आ रहा है कि लोग कई जगह पर बोर करवा कर बोर असफल होने पर उसे खुला ही छोड़ देते है जिसके कारण कई बार घटना घटित हो जाती है या फिर ट्यूबवेल को शिफ्ट करने उपरांत बोरवेल को खुला छोड़ दिया जाता है एवं ना ही उसे मिट्टी से भरकर समतल किया जाता जिस कारण बच्चों के बोरवेल में गिरने की घटनाएं देश में अक्सर होती रहती है। अतः जिला वासियो से अपील है कि निजी भूमि पर बोरवेल खुला होने पर स्वयं भूमि मालिक खुले बोरवेल को बंद करवाना सुनिश्चित करे अगर कहीं पर बोरवेल खुला पड़ा है उसे अच्छी तरह से ढके ताकि कोई हादसा न हो सके। कहीं पर खुला बोरवेल मिलता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

‘‘मरम्मत के मामले में ट्यूबवेल को खुला नहीं छोड़ सकेंगे‘‘

बोर, कुएं के निर्माण के बाद भूमि मालिक, ड्रिलिंग ऐजेंसी को स्टील प्लेट को बेल्डिग कर या बोल्ट और नट के साथ केसिंग पाइप पर एक मजबूत केप लागाकर वेल असेंबली की केपिंग करना सुनिश्चित करें। कुएं या बोर के मालिक को पंप की मरम्मत के मामले में ट्यूबवेल को खुला नहीं छोड़ा जा सकता । इसके अतिरिक्त मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद मिट्टी के गढ़ढ़ो और नालियों को भरना सुनिश्चित करें । अनुपयोगी बोर, कुएं को मिट्टी, रेत, बोल्डर, कंकड, ड्रिल कटिंग आदि से भरना सुनिश्चित करें । ड्रिलिंग कार्य पूर्ण होने के बाद जमीन की स्थिति पूर्ववत करने के बाद ही छोड़े।

keyboard_arrow_up
Skip to content