//नशीली टेबलेट एवं कफ सिरफ जखीरे के साथ आरोपी सीधी पुलिस के गिरफ्त में//

डॉ रविंद्र वर्मा पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सीधी श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में जिले में हो रहे अवैध मादक प्रदार्थो के परिवहन/विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाकर सीधी के नौजवानो को नशे की गिरफ्त से बाहर लाने के प्रयास में एक और कार्यवाही।

मामले का संक्षिप्त विवरण दिनांक 21.05.24 को थाना प्रभारी जामोड़ी को जरिये मुखबिर सूचना मिली की मोहित रावत पिता दादूलाल रावत, रामनरेश रावत पिता भोले रावत एवं समयलाल यादव पिता हीरालाल यादव सभी निवासी पनवार सेंगरान थाना जामोड़ी के ग्राम पड़रा नाला के पास अवैध कफ सिरफ विक्रय हेतु रखे है। थाना प्रभारी जामोड़ी द्वारा अविलम्ब वरिष्ठ अधिकारियो को सूचित किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पर भेजा गया जहाँ तीन व्यक्ति झोला लेकर बैठे थे जो पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा जाकर उनके पास रखे झोले को खोलकर देखा गया तो उसमें ट्रामाडोल स्पास प्लस टैबलेट कुल 20 डिब्बे 48000 नग कीमती करीब 43200 रूपये तथा आनरेक्स कफ सिरफ की 110 नग कीमती 18700 रूपये कुल कीमती 61900 रूपये मिली जिसके रखने व विक्रय के संबंध में कागजात की मांग की गयी किन्तु किसी तरह के कोई वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नही किये जिस पर थाना जामोड़ी द्वारा ड्रग कंट्रोल अधिनियम 1949 की धारा 5/13 एवं एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/22 के तहत कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी
1. मोहित रावत पिता दादूलाल रावत निवासी ग्राम पनवार सेंगरान थाना जमोडी
2. रामनरेश रावत पिता भोले यादव निवासी ग्राम पनवार सेंगरान थाना जमोडी
3. समय लाल यादव पिता हीरालाल यादव वर्ष सा0 पनवार सेगरान थाना जमोडी

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जामोड़ी उनि0 विशाल शर्मा, सउनि गोविन्द लाल साकेत प्रधान आरक्षक राजीव यादव, आरक्षक अभिषेक मिश्रा, सतीश तिवारी, मानेंद्र शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content