प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 31/05/2024
बढ़ते तापमान से बचाव हेतु जिले के समस्त थानो में आने वाले फरियादियों के लिये की गई निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक के सार्थक पहल पर जिले के समस्त थानो में रखवाये गये देशी मटके
पुलिस कप्तान डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा बढ़ते तापमान को दृष्टिगत रखते हुये थानो में आने वाले फरियादियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये जिले के सभी थाना प्रभारियों को थाने में शीतल एवं शुद्ध जल की उपलब्धता हेतु प्याऊ रखवाने के लिये निर्देशित किया गया था जिस पर जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थानो में प्याऊ का निर्माण किया जाकर मटके रखे गये है। प्यासे को पानी पिलाना मानव जीवन मे सबके बड़ा पुण्य का कार्य माना जाता है। पुलिस अधीक्षक सीधी एवं समस्त थाना प्रभारियों के पहल से यह शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से प्रत्येक थाने पर आम जन हेतु शुद्ध एवं शीतल जल मिल सकेगा। थानो में खुले प्याऊ हेतु प्रत्येक थाने में एक एक कर्मचारी को इन घड़ों में हर दिन साफ पानी भरने हेतु पाबंद किया गया है, ताकि थाने आये किसी फरियादी को पानी के लिए इधर उधर न भटकना पड़े। गर्मी के दिनों में साफ और ठंडा पानी मानवीय समस्या है, इसलिए सभी थानो पर शीतल एवं शुद्ध जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्याऊ खोला गया है।
// सुरक्षा के साथ सेवा भी, सीधी पुलिस //