🌳🌴🌴प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 05.06.2024 🌴🌴🌳
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला पुलिस द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण
पुलिस अधीक्षक की उपस्थिती में पुलिस परेड ग्राऊंड में रोपित किये गये 200 से भी अधिक फलदार, छायादार, तथा औषधीय पौधे।
सीधी । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है जिसकी शुरुआत का उद्देश्य हमारे वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखना है। इस अवसर पर विभिन्न तरह की पर्यावरण संबंधी गतिविधियां की जाती है। प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है ताकि अशुद्ध होते वातावरण से आने वाली पीढ़ी के लिए इसे अनुकूल बनाया जा सके इसी कड़ी में आज पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आज दिनांक को जिला पुलिस सीधी द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राऊंड में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव, रक्षित निरीक्षक वीरेंद्र कुमरे, सूबेदार सुगम चतुर्वेदी, अधिकारियों/कर्मचारियों एवं कॉलोनी के लोगो द्वारा पुलिस परेड ग्राउंड में वृहद स्तर पर विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार, तथा औषधीय पौधों का रोपण किया गया तथा उनकी सुरक्षा हेतु संकल्प लिया गया ।
सीधी पुलिस आमजन की सुरक्षा के साथ पर्यावरण सुरक्षा हेतु भी कृति संकल्पित है । समय समय पर सीधी पुलिस द्वारा वृक्षारोपण करते हुए आमजन को भी पर्यावरण सुरक्षा हेतु जागरूक किया जाता है।