प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 07/06/2024

// तीन गुमशुदा को दस्तयाब कर बम्हनी पुलिस ने परिजनों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान//

पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविन्द श्रीवास्तव, SDOP चुरहट आशुतोष के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी चुरहट निरी. पुष्पेंद्र मिश्रा के कुशल नेतृत्व मे चौकी बम्हनी द्वारा 24 घंटो के अंदर 3 गुमशुदा महिलाओ को दस्तयाब कर परिजनों को किया गया सुपुर्द।

मामला विवरण:-
1- थाना चुरहट के गुम इंसान क्र. 43/23 की गुमशुदा जो दिनांक 05/05/23 को गुम हो गई थी जिसे दिनांक 07/06/24 को बैढन जिला सिंगरौली से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया।

2- थाना चुरहट के गुम इंसान क्र. 31/24 की गुमशुदा जो दिनांक 17/04/24 को गुम हो गई थी जिसे दिनांक 06/06/24 को रीवा से दस्तयाब कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया ।

3- थाना चुरहट के गुम इंसान क्र. 43/24 की गुमशुदा जो दिनांक 20/05/24 को गुम हो गई थी जिसे दिनांक 06/06/24 को रीवा से दस्तयाब कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया

सभी गुमशुदा महिलाओ की दस्तयाबी हेतु चौकी प्रभारी बम्हनी द्वारा स्वयं के नेतृत्व में अलग अलग टीम गठित कर सभी गुमशुदाओ को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

उपर्युक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे सउनि नीरज साकेत, राजेंद्र सिंह, प्र.आर. सूर्यभान सिंह, आर. सुशील कुमार, रजनीश द्विवेदी, मुकेश चौरसिया का अहम योगदान रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content