// प्रेस विज्ञाप्ति दिनांक 13/06/2024 //
// अपहृत बालिका को दस्तयाव कर परिजनो के चेहरे में मड़वास पुलिस ने लौटाई मुस्कान //
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द्र श्रीवास्तव व एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन में गुम बालक बालिकाओं के दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल के नेतृत्व में अपहृता बालिका को मड़वास पुलिस ने दस्तयाव कर परिजनों के चेहरे में लौटाई खुशी ।
मामले का सझिप्त विवरण- फरियादी चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 25/05/24 को मेरी लड़की करीवन 07.00 बजे सुबह घर से बिना बताये कहीं चली गयी जो अभी तक घर वापस नहीं आई है लगता है कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे नावालिक बालिका को बहला फुसलाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी मड़वास में धारा 363 भा.द.वि. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर अपहृता की पता तलाश प्रारम्भ की गई जो दौरान विवेचना पता तलाश के दौरान दिनांक 12/06/24 को अपहृता बालिका को दस्तयाव कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी मड़वास उनि, केदार परोहा, सउनि. संतोष साकेत, प्रआर 262 खतकराज सिह आर.643 अभिषेक का अहम योगदान रहा ।