// प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 19/06/2024 //

// लगातार जारी है अवैध नशे के विरुद्ध सीधी पुलिस की कार्यवाही, नशीली कफ सिरफ का अवैध परिवहन कर विक्रय करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से लगभग 1 लाख 40 हजार रुपये कीमती मशरुका अपाचे मोटर सायक़ल मय 50 नग नशीली कफ सिरफ जप्त //

डॉ रविंद्र वर्मा पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में हो रहे अवैध मादक प्रदार्थो के परिवहन/विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाकर सीधी के नौजवानो को नशे की गिरफ्त से बाहर लाने के प्रयास में लगातार जारी है सीधी पुलिस की कार्यवाही।

मामले का संक्षिप्त विवरण दिनांक 17.06.24 को थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय को जरिये मुखबिर सूचना मिली की अपाचे मोटर सायकल से शिवम उर्फ़ शिवेंद्र सेन एवं मन्नत उर्फ़ राजीव सिंह अवैध कफ सिरफ विक्रय हेतु अमरपुर से सीधी तरफ लेकर आ रहे है। थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा अविलम्ब वरिष्ठ अधिकारियो को सूचित किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान सैरपुर पुलिया के पास जाकर मोटर सायकल का इंतजार किया गया जहाँ एक अपाचे मोटर सायकल आती दिखाई दी जिसे हाँथ देकर रोका गया तो मोटर सायकल के पीछे बैठा व्यक्ति आनरेक्स कफ सिरफ मोटर सायकल मे रख कर अँधेरे का फायदा उठाकर भाग गया मोटर सायकल चला रहे व्यक्ति को पकड़कर उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवम उर्फ़ शिवेंद्र सेन पिता रामनुज सेन उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम रामडीह थाना बहरी जिला सीधी का होना बताया व भागने वाले व्यक्ति का नाम मन्नत उर्फ़ राजीव सिंह पिता युवराज सिंह चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी अमरपुर थाना बहरी जिला सीधी संदेही शिवम सेन को मुखविर सूचना से अवगत कराया जाकर उसके उसकी तलाशी ली गई तो एक झोले में अवैध आनरेक्स कफ सिरफ की 50 नग कीमती लगभग 15,000 रूपये मिली जिसके रखने व विक्रय के संबंध में कागजात की मांग की गयी किन्तु किसी तरह के कोई वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नही किया जिस पर थाना कोतवाली द्वारा आरोपी के विरुद्ध ड्रग कंट्रोल अधिनियम 1949 की धारा 5/13 एवं एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/22 के तहत अपराध कायम कर 50 नग आनरेक्स कफ सिरफ कीमती 15 हजार एवं परिवहन मे प्रयुक्त अपाचे मोटर सायक़ल कीमती 1 लाख 25 हजार रुपये कुल कीमती 1 लाख 40 हजार जप्त कर विवेचना में लिया गया है तथा फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पृथक से टीम गठित कर लगाया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय, सउनि राजमणि अहिरवार, आरक्षक अक्षय तिवारी, संजय सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content