//प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 20/06/2024//

// अवैध नशे के विरूद्ध सीधी पुलिस की कार्यवाही, कार्यवाही करते हुये लगभग 88 हजार रूपये कीमती 5.2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त //

पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा(भापुसे) के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव व एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन में अवैध नशे के विरूद्ध सीधी पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में कार्यवाही करते हुये कुसमी पुलिस द्वारा 52 हजार रूपये कीमती 5.2 किलोग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 30 हजार के साथ आरोपी कुसमी पुलिस के गिरफ्त में।।

मामले का संक्षिप्त विवरणः- पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विक्रय परिवहन एवं भण्डारण के उपर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस तारतम्य में आज दिनांक 20.06.2024 को थाना कुसमी को जरियें मुखविर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र मे रात्रि गस्त किया बाद क्षेत्र भ्रमण दौरान कुसमी बाजार चौराहा मे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गाजर नौढ़िया से जूरी भगवार रोड तरफ से एक व्यक्ति काले रंग की होण्डा साईन मोटरसाइकल जिसका नंबर सिगरौली पासिंग है से सरई तरफ से भारी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहा है। थाना प्रभारी कुसमी द्वारा मुखविर सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराते हुये स्वयं के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान रोड ग्राम जूरी तरफ गये जो भगवार जूरी रोड पुलिया के पास मुखबिर के बताये हुलिया जैसा काले रंग की होण्डा मोटरसाइकल की पेट्रोल टंकी के पास एक झोला रखे एक व्यक्ति मिला जिसे रोककर पूछताछ किया जो अपना नाम नीरज कुमार साहू पिता ज्वाला प्रसाद साहू उम्र 23 वर्ष निवासी पोखरी टोला थाना सरई जिला सिगरौली का होना बताया तथा मोटरसाइकल के टंकी के पास रखे झोला में रखे हुए सामान के सबंध मे पूछा गया जो संदेहजनक उत्तर दिया जो पास में रखी बोरी की पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ गाजा पाया गया जिसका तौल करने पर कुल 5.2 किलोग्राम गांजा कीमती 52 हजार रूपये जप्त किये। आरोपियो से कुल 5.2 किलोग्राम गांजा कीमती 52 हजार रूपये एवं मोटर सायकल 1 नग कीमती 30 हजार, 5500 रुपये नगदी कुल कीमती 87 हजार 500 रूपये आरोपी से जप्त कर उसके परिवहन और रखने के संबंध में से वैद्य दस्तावेज की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये आरोपियों का उक्त कृत्य एनडीपीएस की धारा 8, 20बी के तहत दंडनीय पाए जाने पर थाना कुसमी में अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया है।

जप्त मशरूकाः- 5.2 किलोग्राम गांजा कीमती 52 हजार रूपये एवं 1 नग मोटर सायकल कीमती 30 हजार, 5500 रुपये नगदी कुल कीमती 87500 रूपये।

सराहनीय योगदानः- थाना प्रभारी कुसमी उनि भूपेश बैस, सउनि नन्दप्रकाश सिंह, प्र.आर. अंजनी कुमार द्विवेदी, बलवीर नीखरे, कमलेश प्रजापति, आर. दिनेश सिंह, दिनकर दुबे, अभिमन्यु सिंह की अहम भूमिका रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content