🚨 प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 23.06.2024 🚨

// डकैती की योजना बनाते, हथियारों के साथ 04 बदमाशों को जमोड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों से एक तलवार, एक नग बका, लोहे की रांड़ एवं मिर्ची पाउडर आदि किये जप्त //

आरोपियों के ऊपर पूर्व से ही हत्या, डकैती एवं चोरी, मारपीट आदि के कई अपराध है पंजीबद्ध ।

पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा सीधी जिले में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए थाना जमोड़ी पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते, हथियार के साथ 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

मामले का सक्षिप्त विवरणः- दिनांक 22/06/2024 को थाना प्रभारी जामोड़ी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पनवार हवाई पट्टी के पास आम के पेड़ के पास 05-06 लोग घातक हथियार लेकर बैठे हैं तथा डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। थाना प्रभारी जमोड़ी द्वारा मुखबिर सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में दो अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किये जो प्रथम पार्टी दक्षिण पश्चिम दिशा तरफ से तथा दूसरी पार्टी उत्तर पूर्व दिशा तरफ से मुखबिर के बताये स्थान आम के पेड़ के पास चारो ओर से घेराबंदी करते हुए बदमाशों के नजदीक पहुँचे, जिनके आपस में चर्चा करते हुए सुने चारो तरफ से बदमाशों को घेर लेने के पश्चात बदमाशों के ऊपर टार्च की रोशनी देकर आत्मसमर्पण की चेतावनी दिये जिसे सुनते ही बदमाश भागने लगे जिन्हे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर मौके पर ही 04 बदमाशों को पकड़ लिया गया तथा पूछताछ पर पकड़े गये आरोपीगण द्वारा अपना नाम सत्यम सिंह उर्फ अभिषेक सिंह चौहान पिता गणेश प्रताप सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी शिवपुरवा थाना कोतवाली, अभय प्रताप सिंह बघेल पिता बृजलाल सिंह बघेल उम्र 21 वर्ष निवासी कठार चौकी सेमरिया थाना चुरहट, भोलू उर्फ अमन सिंह चौहान पिता अमरबहादुर सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी नौढ़िया, संतोष कुमार जायसवाल पिता जयलाल जायसवाल उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कतरवार चौकी मड़वास थाना मझौली का बताया तथा भागे हुए बदमाश का नाम राहुल सिंह गहरवार पिता राजकुमार सिंह गहरवार निवासी पावा दुअरा थाना चुरहट का बताया। पकड़े गये बदमाश सत्यम सिंह उर्फ अभिषेक सिंह की तलाशी लेने पर 02 पैकेट लाल मिर्ची पाउडर, भोलू उर्फ अमन सिंह से एक अदद बका, संतोष जायसवाल से एक अदद तलवार तथा मोटरसायकल, अभय प्रताप सिंह से एक अदद लोहे का राड़ जप्त की गई एवं भागे हुए आरोपी राहुल सिंह के द्वारा फेके गये एक अदद लोहे की सरिया एवं मोटर सायकल को
साक्षियों के समक्ष घटना स्थल पर जप्त किया जाकर आरोपीगणों का कृत्य धारा 399, 402 भादवि, 25 (1)(बी)(बी) आर्म्स एक्ट के तहत् दण्डनीय पाये जाने पर आरोपीगणो को गिरप्तार किया गया तथा मामले में भागे आरोपी राहुल सिंह गहरवार को गिरफ्तार करने हेतु पृथक से टीम लगाया गया है।

सराहनीय योगदानः- उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी उनि विशाल शर्मा, सउनि सुरेश प्रताप सिंह, सियाशरण वर्मा, गोविन्दलाल साकेत, प्र.आर. राजीव यादव, लल्लू प्रसाद विश्वकर्मा, आर. राजू यादव, सतीश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content