प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 01.07.2024

नवीन अपराध अधिनियम 2023 के दिनांक 01 जुलाई 2024 से लागू होने के संबंध में जिला अंतर्गत मानस भवन एवं जिले के समस्त थानो में आयोजित किया गया कार्यक्रम

।। माननीय मुख्य जिला न्यायाधीश श्री संजीव पाण्डेय की अध्यक्षता एवं कलेक्टर सीधी श्री स्वरोचिष सोमवंषी, पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा व वन मण्डल अधिकारी क्षितिज कुमार के उपस्थिति में लागू हुये नवीन क़ानून के संबंध में किया गया कार्यक्रम का आयोजन।।

।। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा दिनांक 30.06.24 को जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिले भर में जागरूकता हेतु किया गया था रवाना।।

 

सीधी । आज दिनांक 01.07.2024 को लागू हुये नवीन आपराधिक अधिनियम-2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त थानो में कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्यालय स्तर पर जिले के मानस भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य जिला न्यायाधीश श्री संजीव पाण्डेय की अध्यक्षता एवं कलेक्टर सीधी श्री स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा व वन मण्डल अधिकारी क्षितिज कुमार के उपस्थिति में किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिको को नवीन प्रक्रियाओं के तहत हुए बदलाव से अवगत कराकर उनके फायदे के बारे में बताया गया कि अब हम सभी की नवीन कानून के प्रभावी क्रियान्वयन की जिम्मेदारी है तथा कानून में जो मूल परिवर्तन हुये है उनका नागरिको पर क्या प्रभाव पडेगा के संबंध में संबोधित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक हम अंग्रेजो के समय में बने भारतीय दण्ड संहिता का प्रयोग कर रहे थे जिनमें काफी विसंगतिया थी लेकिन अब लागू हो रहा नया कानून भारत के लोगो को न्याय देने वाला है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री संजीव पाण्डेय द्वारा बताया गया कि हमारे पास जितनी भी धाराएं 1860 से चली आ रही है अभी तक लगभग वही है लेकिन उनकी जगह अब तीन नये कानून मिले है जो भारतीयों को न्याय दिलायेगे।
कलेक्टर सीधी श्री स्वरोचिष सोमवंशी ने अपने उद्बोधन में बताया कि लागू हो रहे नवीन कानून जन हितैशी है जिनका हमे पालन कराना है। मंच का संचालन अति. पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविन्द श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित लोगो के प्रश्नो का उत्तर दिया गया एवं अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य जिला एवं सत्र न्यायधीश सीधी श्री संजीव पाण्डेय, कलेक्टर सीधी श्री स्वरोचिष सोमवंषी, पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा व वन मण्डल अधिकारी क्षितिज कुमार, अतिरिक्त जिला न्यायधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री वीरेन्द्र जोशी, रमा जयन्त मित्तल, विशेष न्यायधीश श्री मुकेश कुमार, CJM लक्ष्मण डोंड़वे, JMFC सोनू जैन, CEO जिला पंचायत श्री राहुल नामदेव थोटे, अति. पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री विजेन्द्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी श्री विनय सिंह,भोला गुप्ता, अधिवक्ता धर्मेंद्र शुक्ला, पुष्पेंद्र सिंह चिकित्सक एवं समाज सेवी डॉ अनूप मिश्रा, रक्षित निरीक्षक श्री विरेन्द्र कुमरे, निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी जमोडी उनि विशाल शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता गड़, गणमान्य नागरिक, जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथी व महिला, युवा, छात्र, वरिष्ठ नागरिक, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी, स्व सहायता समूह के सदस्य, शांति समिति के सदस्य तथा अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

इसके साथ जिले के अलग-अलग थानो में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमेंः-
📌 थाना बहरी अंतर्गत थाना बहरी सभागार में निरीक्षक राकेश बैस एवं शासकीय विद्यालय बहरी के शिक्षक छात्र एवं गणमान्य नागरिक व मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

📌 थाना रामपुर नैकिन अंतर्गत सामुदायिक भवन रामपुर नैकिन में न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री परमानन्द सनोडिया, एसडीओपी श्री आशुतोष द्विवेदी, निरीक्षक सुधांशु तिवारी एवं तहसीलदार रामपुर नैकिन नितीन जोध चौकी पिपराव, खड्डी का स्टॉफ व विद्यालय के शिक्षक छात्र एवं गणमान्य नागरिक व मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

📌 थाना मझौली अंतर्गत पुलिस थाना मझौली में एसडीओपी सुश्री रोशनी सिंह, उनि दीपक बघेल चौकी मडवास, पथरौला का स्टॉफ व विद्यालय के शिक्षक छात्र एवं गणमान्य नागरिक व मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

📌 थाना भूईमाड़ अंतर्गत पुलिस थाना भुईमाड़ परिसर में निरी. टी.बी. सिंह, विद्यालय के शिक्षक छात्र एवं गणमान्य नागरिक, वन विभाग के कर्मचारी व मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

📌 थाना कुसमी़ अंतर्गत पुलिस थाना कुसमी़ परिसर में उनि भूपेश बैस, विद्यालय के शिक्षक छात्र एवं गणमान्य नागरिक, व मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

📌 थाना अमिलिया़ अंतर्गत सामुदायिक भवन में निरी. राजेश पाण्डेय, विद्यालय के शिक्षक छात्र एवं गणमान्य नागरिक, व मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

📌 थाना कमर्जी़ अंतर्गत पुलिस थाना कमर्जी़ परिसर में उनि पवन सिंह, विद्यालय के शिक्षक छात्र एवं गणमान्य नागरिक, व मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

📌 थाना चुरहट अंतर्गत सामुदायिक भवन में निरी. पुष्पेन्द्र मिश्रा, चौकी सेमरिया, बम्हनी का स्टॉफ व विद्यालय के शिक्षक छात्र एवं गणमान्य नागरिक व मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content