।। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 08.07.2024 ।।

।। सीधी पुलिस के नशा विरोधी अभियान के तहत लगभग 2 लाख 50 हजार रू. कीमती 24.300 कि.ग्रा. अवैध मादक प्रदार्थ गांजे के हरे पेड़ जप्त करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण किया पंजीबद्ध //

सीधी ! पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. सीधी श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में अवैध मादक प्रदार्थो के परिवहन भण्डारण एवं विक्रय करने वालो एवं सार्वजनिक स्थलो पर इसके सेवन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने 73 नग हरे गाजा के पौधे वनज 24.300 कि.ग्रा. कीमती 2 लाख 50 हजार रूपये जप्त कर एक आरोपी को किये गिरफ्तार।

मामले का सक्षिप्त विवरणः- थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय को दिनाक 07.07.2024 शहर/देहात भ्रमण के दौरान जरिये मुखबिर कि सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जमुनिहा का आनंद बहादुर सिंह परिहार पिता धनी सिंह परिहार अपने घर के सामने वाले खेत में बाड़ा बनाकर गांजा के पेड़ लगा रखा है। थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर उनके निर्देशानुसार उनि तरूण बेड़िया के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान पर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। टीम मौके से पहुँच कर संदेही से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम आनंद बहादुर सिंह पिता धनी सिंह परिहार उम्र 54 वर्ष निवासी जमुनिहा थाना कोतवाली का रहने वाला बताया उसके बाद संदेही आनंद बहादुर सिंह के घर के सामने बाड़ा के अंदर वाले खेत की वीडियोग्राफी कराई जाकर तलाशी ली गई जो बाड़ा के अंदर गांजे के जैसे हरे पेड़ पाये गये जिनकी गिनती करवाई गई तो कुल 73 नग गांजा के हरे पेड पाये गये। सभी 73 नग गांजा के पेड इकठ्ठा कर वजन कराया गया जो कुल बजन 24 किलो 300 ग्राम कीमती 2.5 लाख रूपये का होना पाया गया। जिसे गवाहो के समक्ष जप्त किया जाकर आरोपी का उक्त कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय पाये जाने से अपराध कायम कर आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार किया जाकर वैधानिक कार्रवाई के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय, उनि तरूण बेड़िया, आरक्षक आजाद खॉन, अक्षय तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content