*प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 12 अगस्त 2024*

*राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को पुरे हर्षोल्लास के साथ मनाने तथा अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से सीधी पुलिस द्वारा निकाली गयी ‘‘तिरंगा बाईक रैली’’*

*दिनांक 09 से 15 अगस्त तक चलाये जा रहे ‘’हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत राष्ट्रीय राष्ट्रीय पर्व के बारे में लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से सीधी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल नेतृत्व में चलाया जा रहा जन-जागरूकता कार्यक्रम*

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 9 से 15 अगस्त तक *’हर घर तिरंगा’* अभियान चलाया जा रहा जिसका उद्देश्य तिरंगा के प्रति जन-जागरूकता जगाने और पूरे हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाने तथा अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिये प्रेरित करना हैँ अभियान के तहत आज दिनॉक 12-8-2024 को प्रातः 11 बजे पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा (भा.पु.से.) के नेतृत्व एवं उपस्थिति में तिरंगा बाईक रैली पुलिस परेड ग्राऊंड सीधी से निकाली गयी।

तिरंगा बाईक रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविन्द श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. श्रीमती गायत्री तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र सीधी श्री वीरेंद्र कुमरे, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय, थाना प्रभारी बहरी निरी. राकेश बैस, थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राजेश पाण्डेय, थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षण सुधांशु तिवारी, थाना प्रभारी मझौली उप निरीक्षक दीपक बघेल, थाना प्रभारी कामर्जी उप निरीक्षक पवन सिंह, थाना प्रभारी जामोड़ी उप निरीक्षक विशाल शर्मा, थाना प्रभारी यातायात उपनिरीक्षक डीडी सिंह सहित लगभग 200 की संख्या में जिला पुलिस बल तिरंगा बाईक रैली में उपस्थित रहा।

“तिरंगा बाईक रैली’’ पुलिस परेड ग्राऊंड सीधी से प्रारंभ होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सम्राट चौक, अस्पताल तिराहा, पूजा पार्क, गांधी चौक, लालता चौक, पटेल पुल, ऊंची हवेली, आमहा तिराहा से कोतवाली रोड होते हुये पुलिस परेड ग्राउड में समाप्त हुई।

तिरंगा बाईक रैली के दौरान भारत माता की जय एवं देश भक्ति के नारे लगाये गये। ‘‘देश-भक्ति, जन-सेवा’’ का संदेश देते हुये सीधी पुलिस जनता की सेवा के लिये सदैव तत्पर है ये संदेश भी दिया गया।

https://www.facebook.com/share/v/1yNh1f2uTM4BkbaT/?mibextid=xfxF2i

keyboard_arrow_up
Skip to content