*प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 01/10/2024*

 

*मेरा युवा भारत (माय भारत) एवं अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर पीएमश्री शासकीय स्वशासी संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी में सायबर अपराध से बचने हेतु लगाई गई पाठशाला*

 

म०प्र० शासन खेल और युवा कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल एवं संचालनालय खेल और युवा कल्याण म०प्र० भोपाल द्वारा मेरा युवा भारत (माय भारत) के तहत भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 के मध्य वर्तमान परिदृश्य में जिले के विश्वविद्यालय/महाविद्यालयों में युवा वर्ग में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सायबर सिक्युरिटी कार्यशाला का आयोजन डॉ. रविन्द्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक सीधी के मार्गदर्शन एवं अरविन्द श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी) सीधी के निर्देशन में आज दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला सायबर सेल सीधी द्वारा पीएमश्री शासकीय स्वशासी संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी में किया गया।

 

सायबर सिक्युरिटी कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी साईबर सेल से प्रदीप मिश्रा एवं कृष्णमुरारी द्विवेदी द्वारा महाविद्यालय के उपस्थित प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं को सायबर सिक्युरिटी के संबंध में सोशल मिडिया के माध्यम से किस तरह से सायबर क्राईम किये जा रहे है एवं किस प्रकार इनसे बचा जा सकता है के संबंध में ई-मेल आईडी, सोशल मीडिया प्रोफाईल, नेटबैंकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखने एवं समय-समय पर बदलते रहने के सुझाव दिये गये। डिजिटल अरेस्ट (आनलाईन गिरफ्तारी) के बारे में बताया गया एवं सायबर फ्राड होने पर तुरंत 1930 पर काल लगाकर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई। युवाओं द्वारा भी प्रश्न पूछे गये जिनका समाधान किया जाकर वृद्धजनां हेतु अलग से क्या करें क्या न करें के बारे में बताया गया।

*क्या करेंः-*

1. एटीएम बूथ पर किसी अनजान व्यक्ति से सहायता न लें, हो सके तो किसी परिचित को अपने साथ ले जाएं।

2. बैंक, बीमा कंपनी, कोषालय, पेंशन कार्यालय आदि के नाम से जीवन प्रमाण पत्र, पेन कार्ड या किसी अन्य प्रयोजन हेतु कॉल, एसएसएस, ईमेल या वाट्सएप मेसेज प्रतिरूपण या धोखाधड़ी पूर्ण भी हो सकते है। एसे कॉल/मेसेज आने पर सीधे संबंधित कार्यालय जाकर संपर्क करें, कॉल पर किसी दस्तावेज या जानकारी का आदान-प्रदान न करें।

3. जीवन बीमा पॉलिसी के बोनस या अन्य प्रलोभन हेतु कॉल आने पर सत्यापन, प्रोसेसिंग फीस या अन्य चार्जेस के नाम पर किसी खाते में रूपए ट्रांसफर न करें, न ही कोई जानकारी प्रदान करें। सीधे जीवन बीमा कंपनी के कार्यालय में जाकर संपर्क करें।

4. पुलिस या जाँच एजेंसियों के नाम पर कॉल कर बच्चों या नाती-पोतो का किसी अपराध में गिरफ्तारी का भय दिखाकर पैसे की मांग करने वालों से सावधान रहें, किसी खाते में पैसे जमा न करें।

5. यदि आपके पास बिजली व अन्य किसी सेवा के बिल के बकाया होने पर कनेक्शन काटने की भय दिखाकर तुरंत पेमेंट करने का मैसेज या कॉल आता है तो तुरंत पेमेंट न करें पहले संबंधित कार्यालय में संपर्क करें।

6. कॉल, एसएमएस या ईमेल आदि पर ऑनलाइन लॉटरी, कैशबैक, जॉब, लोन, बीमा, शॉपिंग, केबीसी आदि के नाम से आने वाले विभिन्न प्रलोभनो से सावधान रहें।

7. किसी संस्थान/कंपनी का कस्टमर केयर संपर्क की जानकारी के लिये उसकी अधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग करें, गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन से नम्बर खोजकर संपर्क न करें। कभी कभी अपराधी गलत नंबर देकर झांसे में लेते हैं।

8. अपने ईमेल, सोशल मीडिया, ई-वालेट्स, नेटबॅकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल से बदलते रहे। अपने सभी प्रकार के पासबर्ड अलग-अलग रखें।

9. दो-स्तरीय पहचान सत्यापन प्रणाली (टू-स्टेप वेरीफिकेशन/ टू-फेक्टर ऑथेंटिकेशन) को हमेशा चालू करके रखें ताकी कोई अनजान व्यक्ति आपके प्रोफाइल आदि को लॉगिन न कर सके।

10. सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि पर इंवेस्टमेंट, टास्क, ट्रेडिंग आदि पर लाभ पहुंचाने के नाम पर ठगी की जा रही है, इस तरह के ग्रुप में न जुड़ें न ही किसी तरह का पेमेंट करें।

11. यदि आपके साथ कोई सायबर अपराध होता है तो उसकी शिकायत निकटतम पुलिस थाने या नेशनल सायबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ूू.बलइमतबतपउम.हवअ.पद पर या सायबर क्राइम हेल्पलाइन नं. 1930 पर दर्ज करें।

*क्या न करेंः-*

1. वृद्धजन सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से करें, सोशल मीडिया पर अन्जान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।

2. फेसबुक, इंस्टाग्राम, जीमेल व अन्य प्रचलित वेबसाइटों की तरह हूबहू दिखने वाली वेबसाइट पर सीधे लॉगिन न करें पहले उस वेबसाइट की यूआरएल जांच लें कहीं वह गलत तो नहीं, समान्यतः असली वेबसाइट का यूआरएल ीजजचे से शुरू होता है। जालसाज असली वेबसाइट जैसे हूबहू दिखने वाले पेज बनाकर लोगों की प्रोफाईल हेक कर रहें हैं।

3. अपने किसी भी प्रकार का पिन, पासवर्ड आदि कहीं लिख कर न रखें, न ही किसी के साथ साझा करें।

4. व्हाट्सएप या अन्य मेसेंजर पर आने वाले बीडियो कॉल को स्वीकार न करें जब तक की आप संबंधित व्यक्ति को जानते न हो।

5. अपनी निजी तस्वीरें, वीडियोज आदि किसी के साथ साझा न करें।

6. अनजान व्यक्तियों द्वारा भेजे गए किसी लिंक पर क्लिक न करें न ही कोई एप्लीकेशन इंस्टाल करें।

7. ऑनलाइन मित्र द्वारा भेजा गया महंगा गिफ्ट आदि प्राप्त करने के लालच में कस्टम ड्यूटी, एक्सचेंज चार्ज आदि के नाम पर कभी भी पैसा जमा न करें।

8. किसी भी व्यक्ति के कहने पर एनीडेस्क, टीम व्यूअर, क्विक सपोर्ट आदि एप्लीकेशन इंस्टाल न करें जब तक की आपको उन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी न हो व आपको उन्हें उपयोग करना न आता हो। ऐसा करने से आपके साथ वित्तीय धोखाधड़ी हो सकती है।

9. यदि आपको कोई यूपीआई पेमेंट करता है और वह कहता है कि आप पेमेंट स्वीकार करें तथा यूपीआई पिन एंटर करें तो एसा न करें। हमेशा ध्यान रखें पेमेंट करते समय यूपीआई पिन डालना होता है, पेमेंट स्वीकार करते समय नहीं।

 

साईबर सिक्युरिटी कार्यशाला के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य पी के सिंह खेल प्रभारी, एनएसएस प्रभारी, भूमेश प्रसाद ठाकरे, मानिन्द शेर अली खान जिला खेल प्रशिक्षक, जयबीर सिंह ब्लाक समन्वयक सीधी, एवं महाविद्यालय के युवा छात्रों ने उपस्थित रहकर साईबर सिक्युरिटी जागरूकता के साथ-साथ स्वच्छता अभियान के तहत नियमित साफ-सफाई का संकल्प लिया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content