।। सूने घर का ताला तोड़ कर चोरी करने वाले आरोपियों को जमोड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी गया लगभग 2.5 लाख रूपये का सम्पूर्ण मशरुका किया बरामद।।
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उनि. विशाल शर्मा के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुये चोरी गया लगभग सम्पूर्ण मशरुका किया बरामद
मामला विवरण:- दिनांक 05.01.2025 को फरियादिया बसंती कोल पिता विश्राम प्रसाद कोल उम्र 55 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड प्रियदर्शनी कॉलोनी थाना जमोड़ी की थाना जमोड़ी उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि मैं अपनी बहन एवं उसके पति के के साथ दिनांक 01.01.2025 को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सीधी से राजगढ़ हिनौती थाना अमिलिया चली गई थी आज दिनांक 05.01.2025 को 12:00 दिन अपने पूरे परिवार के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सीधी वाले घर आई तो देखी बाहर के गेट का ताला बंद था परंतु अंदर घर का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर जाकर देखें तो अलमारी बक्सा सूट के दीवान खुला हुआ है सब तीतर बितर पड़े हैं उसके कपड़े, बर्तन पूरे बिखरे हुए हैं कमरे के अंदर बक्से में रखा हुआ गहना चांदी का पायल, करधन सोने का झुमका, मंगलसूत्र, चैन, जोधा वाली अंगूठी एवं जेंट्स की अंगूठी तथा महाराष्ट्रीयन लैकेट नगद रुपये एवं दो पुरानी इस्तेमाल की रेंजर साइकिल नहीं थी लगता है कोई अज्ञात चोर घर के अंदर रखा सामान चुरा लें गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना जमोड़ी में धारा 331(4), 305(ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना जमोड़ी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए संदेही बबलू उर्फ चुनिया के पिता बाबूलाल केवट उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 दक्षिण करौंदिया थाना जमोड़ी व एक विधि विरुद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गयी जिसने चोरी की घटना करना स्वीकार कर कब्जे से 2 लाख 50 हजार रुपए कीमती संपूर्ण मशरुका बरामद कराये जिसे समक्ष गवाहों के जप्त किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है।