।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फ्राड के शिकार हुये दो अलग अलग फरियादियों को वापस कराये गये 5.5 लाख रूपये ।।

।। सायबर सेल एवं थाना बहरी पुलिस की सयुक्त कार्यवाही से फरियादियों के चेहरे में लौटी मुस्कान ।।

पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में दो अलग-अलग फरियादियों को वापस कराए गए 5,50,000 रुपये

मामला विवरण:-(1) आवेदक बरकत अली पिता अजमत अली निवासी ग्राम कुनझुन कला थाना बहरी जिला सीधी (म.प्र.) के द्वारा थाना बहरी एवं पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में इस आशय का शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि दिनांक 10.04.2023 से दिनांक 14.07.2024 तक आवेदक यूनियन बैंक शाखा मयापुर में संचालित बैंक खाते से यूपीआईडी के माध्यम से कुल 350000 रू. (तीन लाख पचास हजार रूपये). फर्जी तरीके से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने खाते में ट्रान्सफर कर लिया गया है। जो अपने लडकी की शादी के लिए पैसा रखा था आवेदक की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल साइबर सेल एवं थाना प्रभारी बाहरी को फरियादी के पैसे वापस कराने हेतु निर्देशित किया गया जो थाना बहरी पुलिस द्वारा सायबर सेल के माध्यम से तकनीकी एवं भौतिक दक्षता का उपयोग करते हुए बैंक व अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त कर 02 टीम गठित कर आगर मालवा म.प्र. व राजकोट गुजरात भेजकर आवेदक के निकाले गये पैसे उसके बैंक खाता में 350000 (तीन लाख पचास हजार) रूपये वापस जमा कराये गये। कार्रवाई से प्रसन्न होकर आवेदक ने सीधी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

(2) आवेदक श्रीपाल साकेत पिता रामदीन साकेत निवासी ग्राम गजरही थाना बहरी जिला सीधी (म.प्र.) के द्वारा थाना बहरी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर इस आशय का शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि दिनांक 04.09.2024 को अलग-अलग मोबाइल नंबर के माध्यम से फोन आया और बोला कि तुम्हारे भाई के खाते में पैसा डालना है तो अपना खाता नम्बर बताइयें भाई के खाते में पैसा नहीं जा रहा है आवेदक ज्यादा पढा लिखा व्यक्ति न होने के कारण अपना नम्बर बता दिया, इसके पश्चात आवेदक के खाते से दो बार में 198088/ रूपये निकाल लिया गया। आवेदक की शिकायत पर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी बाहरी एवं साइबर सेल टीम को निर्देशित किया गया। जिस पर थाना बहरी पुलिस द्वारा सायबर सेल के माध्यम से बैंक व अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त कर गठित टीम को बिहार रवाना कर आवेदक के निकाले गये पैसे उसके बैंक खाता में 198088/ रूपये वापस जमा कराये गये। अपने खोए पैसे वापस पाकर फरियादी ने सीधी पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी निरी राकेश बैस, प्र.आर. रामसुन्दर साकेत, आर. रजनीश द्विवेदी, राधेश्याम यादव व सायबर सेल सीधी से आर. प्रदीप मिश्रा, कृष्ण मुरारी द्विवेदी एवं सचिन शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content