*आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र सीधी पुलिस की एडवाइजरी*

👉 आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र कानून व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा जारी की जाने वाली सामान्य सावधानियां इस प्रकार है:-

 

🔷 नवरात्रि पर्व के दौरान मंदिर परिसरों / देवालयों मे श्रद्धांलू ज्यादा संख्या मे रहेंगे ऐसी स्थिति में दर्शानार्थी बनाई गई व्यवस्था अनुरूप ही दर्शन करें व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्ति पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ।

 

🔷 यदि अलग अलग धर्म /सम्प्रदायों के पूजा/इबादत स्थल अगल बगल अथवा पास पास हैँ तो वहा पर सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखते हुए अपने अपने त्योहारों को मनाएं, शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्ति पर कठोर डंडात्मक कार्रवाई की जावेगी जिसके लिए स्वयं जिम्मेदार होगा।

 

🔷 प्रायः देखा जाता है की त्योहारों के समय युवा पीढ़ी शाम को मोटरसाइकिलो पर निर्धारित संख्या से ज्यादा बैठकर निर्धारित रफ़्तार से ज्यादा रफ़्तार मे शहर एवं बाजार क्षेत्र मे घूमते हैँ एवं स्वयं तथा सड़क पर चलने वाले आमजन के लिए खतरा उत्पन्न करते हैँ, ऐसे व्यक्ति सावधान रहें सीधी पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात है एवं ऐसे व्यक्तियों पर मोटरव्हीकल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

 

🔷 किसी प्रकार की रैली अथवा कार्यक्रम आयोजित करने से पूर्व सक्षम अधिकारी से अनुमति अवश्य लें। बिना अनुमति कार्यक्रम करते पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

 

🔷 दोनों पर्वों के दौरान शांति बनाये रख्खे और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 

🔷 लाउड म्यूजिक के नियमों का पालन करें निर्धारित समय के बाद तेज आवाज में संगीत न बजाएं।

 

🔷 सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें, अफवाह फैलाने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जावेगी।

 

“सीधी पुलिस शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारो को संपन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रतिबद्ध एवं सक्षम है, अतः आमजन से अपील एवं असमाजिक तत्वों को चेतावनी है कि त्योहारों के इस समय मे ऐसा कोई कृत्य नहीं करें जिससे शांति व्यवस्था व सामाजिक सौहार्द भंग हो। कानून हाँथ में लेने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी”

 

*डॉ. रविंद्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक जिला सीधी*

 

*🚨सीधी पुलिस द्वारा जनहित में जारी🚨*

keyboard_arrow_up
Skip to content