प्रेस विज्ञप्ति

चुरहट पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरण का सफल खुलासा – आरोपी गिरफ्तार, मशरूका बरामद।

पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी चुरहट उनि. दीपक बघेल के नेतृत्व में चुरहट पुलिस ने मोबाइल दुकान में हुई चोरी के प्रकरण का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका जप्त किया है।

दिनांक 28 जून 2025 को फरियादी राजबिहारी साकेत निवासी चुरहट ने थाना चुरहट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मोबाइल की दुकान, जो कि चुरहट मेन रोड पर अनिल गुप्ता की दुकान के समीप स्थित है, में रात के समय अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर प्रवेश कर दो मोबाइल फोन, तीन घड़ियाँ एवं ₹1500 नगद चोरी कर लिए गए। चोरी गई सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹30,000/- थी।

मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जांच के दौरान संदेही रजनीश विश्वकर्मा पिता स्व. रामजियावन विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी भेलकी 822, थाना चुरहट को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने जीजा राजीव विश्वकर्मा के घर चुरहट वार्ड क्रमांक 14 में आया था और घूमते-घूमते सचिन मोबाइल की दुकान देखकर उसने चोरी की योजना बनाई।

आरोपी ने लोहे की सरिया से दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर 02 टच स्क्रीन मोबाइल, 02 हाथ की घड़ी, 01 दीवार घड़ी एवं ₹1500 नगद चोरी कर, सभी सामग्री को जीजा के घर के पास छिपा दिया था। आरोपी की निशानदेही पर चोरी गया संपूर्ण मशरूका बरामद कर लिया गया।

आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई पूर्ण कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि. दीपक बघेल, सउनि. ओ. पी. पाण्डेय, आर आनंद बघेल, उदय तिवारी एवं विवेक द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content