प्रेस विज्ञप्ति 

कमर्जी पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 90 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप जप्त।

पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं एस.डी.ओ.पी. चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी उनि. विवेक द्विवेदी के नेतृत्व में कमर्जी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ ऑनरेक्स कफ सिरप के अवैध विक्रेता को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से करीब ₹18,000 मूल्य की 90 शीशियां जप्त करते हुए उसके विरुद्ध NDPS एक्ट एवं ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

📌 घटनाक्रम का संक्षिप्त विवरण:   

थाना प्रभारी उनि. विवेक द्विवेदी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम चिलरीकला निवासी रंजीत गौतम एक पीली बोरी में प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर चुरहट से अपने घर आ रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस टीम गठित की।

पुलिस टीम चिलरीकला में संभावित स्थान पर घेराबंदी कर निगरानी कर रही थी। कुछ देर बाद एक संदिग्ध व्यक्ति बोरी लेकर आता दिखा, जो पुलिस को देखकर सोननदी की ओर भागने लगा। तत्परता से पीछा कर उसे पकड़कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना नाम रंजीत गौतम पिता भरत प्रसाद गौतम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चिलरीकला बताया।

तलाशी के दौरान आरोपी की बोरी से प्रतिबंधित ऑनरेक्स कफ सिरप की 90 शीशियां बरामद हुईं। आरोपी द्वारा मादक पदार्थ रखने व बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उसके विरुद्ध धारा 8/21, 22 NDPS एक्ट एवं धारा 5/13 म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम 1949 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर अग्रिम विवेचना की जा रही है।

👮 इस कार्रवाई में टीम का सराहनीय योगदान:

थाना प्रभारी उनि. विवेक द्विवेदी, सउनि. मनोज वर्मा, प्रधान आरक्षक अभय वर्मा, आरक्षक नीरज सिंह, शिवम पाण्डेय, शुभम सिंह, मुकेश रावत, सुनील डावर एवं अभिषेक त्रिपाठी का इस प्रभावी कार्रवाई में विशेष योगदान रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content