प्रेस विज्ञप्ति 

 नशीली कफ सिरप बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 100 शीशी सिरप जप्त – रामपुर नैकिन पुलिस की कार्रवाई।

पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक श्री सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा अवैध नशीली सिरप तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झांझ स्कूल के पास दो व्यक्ति मोटरसाइकिल में बैठकर नशीली कफ सिरप बेचने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना की तस्दीक व कार्रवाई हेतु पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई।

पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने पर एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया, जबकि दूसरा व्यक्ति बोरी लेकर स्कूल के पीछे भागा जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रभाकर उर्फ जागो पटेल पिता अमरजीत पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी मढा थाना रामपुर नैकिन बताया।

पकड़े गए आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक की बोरी में रखी 100 शीशी ‘आनरेक्स’ ब्रांड की नशीली कफ सिरप बरामद की गई जिसकी अनुमानित कीमत ₹30,000 है।
आरोपी का कृत्य धारा 8, 21, 22, 29 NDPS एक्ट एवं 5/13 मध्यप्रदेश ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत दण्डनीय पाए जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा न्यायालय में पेश किया गया।

🔍 इस कार्रवाई में इन अधिकारियों/कर्मचारियों की रही विशेष भूमिका: निरी. सुधांशु तिवारी (थाना प्रभारी), सउनि रजनीश सिंह, संदीप वर्मा, प्रआर. महेन्द्र विश्वकर्मा, प्रसन्न मिश्रा, रामकरण पासवान, आरक्षक विवेक सिंह, महेन्द्र तिवारी, अमन भट्ट, सै. शशिशेखर उपाध्याय, साइबर सेल सीधी के आरक्षक कृष्णमुरारी द्विवेदी

keyboard_arrow_up
Skip to content