प्रेस विज्ञप्ति 

🚨 सेमरिया पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करते एक वाहन जब्त, चालक के विरुद्ध मामला दर्ज।

पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी उनि. केदार परोहा के नेतृत्व में सेमरिया पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।

घटना का विवरण:
गश्त के दौरान थाना प्रभारी सेमरिया को एक टाटा 407 वाहन (क्रमांक MP 53 ZE 3136) संदिग्ध अवस्था में मिला, जिसे रोककर जांच की गई। वाहन में रेत लोड पाई गई। चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बाबूलाल कोल पिता ललुआ कोल उम्र 26 वर्ष निवासी भेलकी थाना जमोड़ी, जिला सीधी बताया। जब उससे वाहन में लोड रेत के वैध दस्तावेज (टीपी) मांगे गए, तो वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

प्रथम दृष्टया रेत अवैध रूप से भरी हुई पाई गई।
अतः वाहन क्रमांक MP 53 ZE 3136 में लोड रेत की अनुमानित कीमत ₹10,000 और वाहन की अनुमानित कीमत ₹10,00,000 कुल ₹11,10,000 के माल को मौके पर जप्त किया गया।

आरोपी चालक बाबूलाल कोल का कृत्य धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान व खनिज अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर उसके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है।

👮‍♂️ कार्रवाई में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका: उनि. केदार परोहा (थाना प्रभारी, सेमरिया), सउनि. भूपेंद्र बागरी, प्रधान आरक्षक पंकज,आरक्षक मुनीश, रविंद्र, एवं रवि

keyboard_arrow_up
Skip to content