प्रेस विज्ञप्ति
नशे के विरुद्ध पुलिस व जनता का साझा संकल्प।
“नशे से दूरी – है जरूरी” अभियान के तेरहवें दिन विभिन्न क्षेत्रों में चला जागरूकता का संकल्प।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संचालित प्रदेशव्यापी विशेष अभियान “नशे से दूरी – है जरूरी” के अंतर्गत आज दिनांक 27 जुलाई 2025 को अभियान के तेरहवें दिन पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, समस्त अनुविभागीय अधिकारियों तथा थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्रमुख गतिविधियाँ इस प्रकार रहीं:
🔹 कोतवाली सीधी — बालक छात्रावास में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर शपथ दिलाई गई।
🔹 थाना जामोड़ी — एससी/एसटी छात्रावास नौढिया में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर सामूहिक शपथ दिलाई गई।
🔹 थाना अमिलिया — ग्राम अमिलिया व चमरौहा छात्रावासों में जनसंवाद, पोस्टर वितरण एवं भागीदारी की अपील की गई।
🔹 चौकी पौंडी, थाना कुसमी — कन्या व बालक छात्रावास पौंडी में अधीक्षिका की उपस्थिति में जागरूकता संवाद एवं शपथ।
🔹 थाना भुईमाड़ — शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास भुईमाड़ में संवाद कर नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई।
🔹 थाना कमर्जी — घोघरा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं को संबोधित कर नशा मुक्ति गीत एवं जनसंवाद किया गया।
🔹 थाना बहरी — लौआ देवी मंदिर में श्रद्धालुओं को नशा छोड़ने हेतु प्रेरित किया गया।
🔹 थाना मड़वास / चौकी पथरोला — चौकी परिसर में नागरिकों को एकत्र कर नशा मुक्ति के विषय में जानकारी दी गई।
🔹 थाना मझौली — छुही बाजार में सामाजिक-आर्थिक हानियों पर जनसंवाद कर संकल्प दिलाया गया।
🔹 थाना चुरहट / चौकी मोहनिया — जूनियर बालक छात्रावास एवं शिव मंदिर मोहनिया पर जागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ।
🔹 चौकी पिपरांव, थाना रामपुर नैकिन — आदित्य बिरला जय ज्योति स्कूल छात्रावास में नशे से दूर रहने हेतु संवाद व शपथ।
🔹 थाना सेमरिया, बढ़ौरा शिव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक कर शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति श्रद्धालु बच्चियों द्वारा नशा विरोधी भावपूर्ण गीत रही, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। यह आयोजन श्रद्धा स्थलों के माध्यम से जनमानस तक सकारात्मक संदेश पहुँचाने की सराहनीय पहल रहा।
साथ ही, चौकी बम्हनी द्वारा ग्राम कुबरी में मजदूर वर्ग को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया।
इन कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन, छात्र-छात्राओं, मजदूर वर्ग व श्रद्धालुओं को नशे से होने वाले नुकसान तथा इससे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई एवं समाज को इस दिशा में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया।