Live webcast of Police Commemoration Day Parade, National Police Memorial, New Delhi on October 21 from 0800 hrs’,
।। सीएम हेल्प लाइन शिकायतो के निराकरण में प्रदेश स्तर पर जारी रैंकिंग में पुनः उच्चतम स्थान पर सीधी पुलिस।।
हर घर तिरंगा अभियान“ एवं “आजादी के रंग, खाकी के संग“ अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 13.08.2024 को सीधी पुलिस द्वारा शहर में निकाली गई तिरंगा यात्रा
अवैध नशे के विरूद्ध अभियान स्तर पर जारी है सीधी पुलिस की कार्यवाही, कार्यवाही करते हुये बहरी पुलिस ने 5 लाख 75 हजार रूपये कीमती 575 सीसी नशीली कफ सिरफ, 4 नग मोबाईल फोन एवं परिवहन मे प्रयूक्त कार जप्त करते हुये 5 आरोपियों को किये गिरफ्तार।
*पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा ने किया पुलिस लाईन्स स्थित परेड ग्राउंड में जनरल परेड का निरीक्षण*
एक पेड़ मां के नाम“ पर्यावरण संरक्षण का महाअभियान के तहत सीधी पुलिस द्वारा किया गया 1100 पौधों का वृक्षारोपण*
।। सीधी पुलिस के नशा विरोधी अभियान के तहत लगभग 2 लाख 50 हजार रू. कीमती 24.300 कि.ग्रा. अवैध मादक प्रदार्थ गांजे के हरे पेड़ जप्त करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण किया पंजीबद्ध।
नवीन अपराध अधिनियम 2023 के दिनांक 01 जुलाई 2024 से लागू होने के संबंध में जिला अंतर्गत मानस भवन एवं जिले के समस्त थानो में आयोजित किया गया कार्यक्रम , माननीय मुख्य जिला न्यायाधीश श्री संजीव पाण्डेय की अध्यक्षता एवं कलेक्टर सीधी श्री स्वरोचिष सोमवंषी, पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा व वन मण्डल अधिकारी क्षितिज कुमार के उपस्थिति में लागू हुये नवीन क़ानून के संबंध में किया गया कार्यक्रम का आयोजन, पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा दिनांक 30.06.24 को जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिले भर में जागरूकता हेतु किया गया था रवाना